Last Updated:
Raipur Police seize 1.66 Crore Cash from Car : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आमानाका पुलिस चेकिंग में जुटी हुई थी. इसी बीच यूपी नंबर की एक इनोवा कार तेज रफ्तार में आती हुई दिखाई दी. पुलिस ने कार को रुकवाया तो…और पढ़ें
रायपुर पुलिस ने चेकिंग में एक इनोवा कार से 1.66 करोड़ रुपये किए बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार…
हाइलाइट्स
- रायपुर पुलिस ने इनोवा कार से 1.66 करोड़ रुपये बरामद किए.
- कार में 500, 200, 100 रुपये के कुल 1177 नोट मिले.
- दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रायपुर. रायपुर पुलिस ने गुरुवार को एक इनोवा से 1.66 करोड़ रुपये बरामद किए. कार में दो युवक पैसे लेकर जा रहे थे. पुलिस की सघन जांच के दौरान एक इनोवा कार से रकम बरामद हुई. कार में 500, 200, 100 रुपये के कुल 1177 नोट मिले. मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है. आरोपियों ने बताया कि वह रकम नागपुर लेकर जा रहे थे. यूपी के दो आरोपी श्रीकांत सिंह, विनोद कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया. कैश और गाड़ी को भी जब्त कर लिया. वहीं पैसे किसके थे और कहां ले जाए जा रहे थे, इस दिशा में पुलिस जांच कर रही है. पुलिस को चेकिंग के दौरान कार में एक सीक्रेट चेंबर मिला. इसी में कैश को छिपाकर रखा गया था. कार में 500 के ढाई-ढाई लाख रुपये के 65 बंडल थे. 100 और 200 रुपये की गड्डियां भी मिलीं.
देर रात आमानाका थाना पुलिस रूटीन चेकिंग में जुटी हुई थी. इस दौरान एक लग्जरी कार को रुकवाया और कैश बरामद किया. गिरफ्तार आरोपी में श्रीकांत सिंह उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के जरेलिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है. दूसरे आरोपी विनोद कुशवाहा आगरा जिले के सेवला सरांय थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस की पूछताछ में अब तक सिर्फ इतना पता चल पाया है कि आरोपी नागपुर जा रहे थे. वहां पर गाड़ी बदलने के लिए कहा गया था. गाड़ी में इतना कैश रखा है, इस बात की जानकारी आरोपियों को नहीं थी.
एएसी सिटी लखन पटले ने बताया, ‘होली त्योहार के मद्देनजर पुलिस चेकिंग में जुटी हुई है. इसी क्रम में आमानाका थाना पुलिस ने एक इनोवा कार को रुकवाया. तलाशी लेने पर उसमें एक सीक्रेट चैंबर से 1.66 करोड़ रुपये बरामद हुए. यूपी के दो लड़के पकड़े गए हैं. यह भारत पासिंग की गाड़ी है. दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है. पूछताछ के बाद जो तथ्य सामने आएंगे, सामने रखा जाएगा.’
Raipur,Chhattisgarh
March 13, 2025, 17:03 IST