Last Updated:
Kondagaon News: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में अजीबोगरीब ठगी का मामला सामने आया है, जहां ठगों ने मृत आत्मा का साया का डर दिखाकर 80 हजार रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है.
कोंडागांव में तंत्र के नाम पर ठगी. (सांकेतिक तस्वीर)
कोंडागांवः छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां ठगों ने खुद को मुस्लिम साइंस का प्रोफेसर बताकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया. ठग मृत आत्मा का डर दिखाकर ठगी करते थे. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने पीड़ित की पत्नी और बेटी पर मृत आत्मा का साया होने का दिखाया डर. प्रार्थी लखमुराम से आरोपियों ने 81500 रुपये ठग लिए. लखमुराम की रिपोर्ट पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के कब्जे से ठगी नगदी रकम सहित लाखों रुपये के सामान और नकली ताबीज पत्थर जब्त किया गया.
March 13, 2025, 13:39 IST