Last Updated:
पलाश का पेड़ औषधीय गुणों से भरपूर है. इसके फूल, बीज और छाल का उपयोग त्वचा रोग, बुखार, बवासीर और डायबिटीज जैसी बीमारियों के इलाज में होता है.
पलाश औषधि गुण
हाइलाइट्स
- पलाश का पेड़ औषधीय गुणों से भरपूर है.
- पलाश के फूल, बीज और छाल कई बीमारियों में उपयोगी हैं.
- पलाश बवासीर और डायबिटीज का इलाज करता है.
सूर्यकांत यादव/राजनांदगांव. पलाश या टेशू का पेड़ कई औषधीय गुणों से भरपूर होता है. आयुर्वेद में इसे विभिन्न तरीकों से इस्तेमाल किया जाता है, जिससे कई प्रकार की बीमारियां दूर होती हैं. पलाश के फूल, बीज और छाल का उपयोग किया जाता है. इसका अलग-अलग उपयोग कर कई प्रकार की बीमारियां ठीक की जा सकती हैं.
आयुर्वेद में पलाश के कई उपयोग बताए गए हैं. आयुर्वेद चिकित्सक डॉक्टर प्रज्ञा सक्सेना ने बताया कि पलाश के फूल, बीज और छाल में कई औषधीय गुण होते हैं. पलाश के बीज में क्रीमीग्न प्रॉपर्टी होती है और इसके चूर्ण का उपयोग अतिसार जैसी बीमारियों में किया जाता है. पलाश के फूलों का पेस्ट त्वचा पर लगाने से पिंपल्स जैसी समस्याओं में आराम मिलता है. पलाश की छाल भी कई बीमारियों में उपयोगी होती है.
इन बीमारियों में उपयोगी
पलाश के छाल, बीज और फूलों का विभिन्न प्रकार से उपयोग किया जा सकता है. पलाश के फूल, छाल और बीज आयुर्वेद में त्वचा रोग, बुखार, बवासीर और डायबिटीज जैसी बीमारियों के इलाज में उपयोगी माने जाते हैं.
पलाश के फूलों का उपयोग
1. त्वचा रोग: पलाश के बीज का पेस्ट त्वचा पर लगाने से खुजली और एक्जिमा में आराम मिलता है.
2. बुखार: पलाश के फूल बुखार में शरीर को ताकत देते हैं.
3. खून को साफ करने में: पलाश की छाल खून को साफ करने में मदद करती है.
पलाश की छाल का उपयोग
1. सूजन: पलाश की छाल का पानी पीने से सूजन में आराम मिलता है.
2. सर दर्द: पलाश की छाल का पानी सिर दर्द में भी आराम दिलाता है.
3. खून को साफ करना: पलाश की छाल खून को साफ करने में मदद करती है.
4. पेट के कीड़े: पलाश की छाल पेट के कीड़े खत्म करने में मदद करती है.
पलाश के बीज का उपयोग
1. घाव: पलाश के बीज का काढ़ा घाव को भरने में मदद करता है.
2. रक्तस्राव: पलाश के बीज रक्तस्राव को रोकने में मदद करते हैं.
3. पेट के कीड़े: पलाश के बीज पेट के कीड़े खत्म करने में मदद करते हैं.
4. पाचन तंत्र: पलाश के बीज पाचन तंत्र को मजबूत करते हैं.
Rajnandgaon,Chhattisgarh
March 13, 2025, 12:53 IST