Friday, March 14, 2025
Homeछत्तीसगढ़Education Department: सरगुजा में शिक्षिकाओं ने लगाया प्रताड़ना का आरोप, 'मासिक धर्म...

Education Department: सरगुजा में शिक्षिकाओं ने लगाया प्रताड़ना का आरोप, ‘मासिक धर्म पर मांगी जाती है चिठ्ठी’, ‘बच्चों के स्तनपान के लिए भी आवेदन’

Last Updated:

Education Department: अंबिकापुर के केशवपुर आत्मानंद स्कूल में महिला शिक्षकों को मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का मामला सामने आया है. प्राचार्य और एक शिक्षक पर आरोप लगे हैं. कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है.

X

 आत्मानंद स्कूल केशवपुर 

हाइलाइट्स

  • महिला शिक्षकों ने लगाया प्रताड़ना का आरोप
  • मासिक धर्म पर अवकाश के लिए मांगा जाता है लिखित आवेदन
  • जांच के लिए गठित की गई तीन सदस्यीय समिति

अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर से लगे केशवपुर आत्मानंद स्कूल में महिला शिक्षकों को मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना देने का गंभीर मामला सामने आया है. आरोप स्कूल के प्राचार्य और एक शिक्षक पर लगे हैं. इस मामले में पीड़ित महिला शिक्षकों सहित कुल 14 शिक्षकों ने कलेक्टर सरगुजा को ज्ञापन सौंपकर शिकायत दर्ज कराई है.

मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दे रहे प्राचार्य 
पीड़ित शिक्षिकाओं ने बताया कि स्कूल के प्राचार्य और एक शिक्षक न केवल उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं, बल्कि उनकी निजता का भी हनन किया जा रहा है. शिक्षिकाओं का कहना है कि स्कूल के सीसीटीवी कैमरों को जानबूझकर ज़ूम किया जाता है, जिससे उनकी निजता भंग होती है.  इसके अलावा, शिक्षिकाओं ने यह भी आरोप लगाया कि मासिक धर्म के दौरान अवकाश मांगने पर उनसे लिखित में आवेदन मांगा जाता है, और एक शिक्षिका, जिसका बच्चा छोटा है, उसे स्तनपान कराने के लिए भी समय नहीं दिया जाता. जिससे वह मजबूरी में अपने बच्चे को घर छोड़कर आ रही हैं. इधर प्रभारी ने बताया कि मेरे ऊपर लगे सभी आरोप निराधार है. इसकी जांच की जा रही है.

तीन सदस्यीय जांच समिति गठित
शिक्षिकाओं की यह बात जब कलेक्टर के संज्ञान में आई तो उन्होंने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे.  लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारी इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और केवल जांच की बात कहकर मामले को टाल रहे हैं. इस पर जिला शिक्षा अधिकारी अशोक सिन्हा ने कहा कि शिकायत के बाद तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की गई है और जांच पूरी होने के बाद दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

पूरे सिस्टम पर सवालिया निशान खड़ा 
बहरहाल इस गंभीर मामले को लेकर अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इस मामले में क्या ठोस कदम उठाता है और महिला शिक्षकों को न्याय मिल पाता है या नहीं. कुछ दिन पहले जहां पूरे देश में एक साथ विश्व महिला दिवस मनाया गया, महिलाओं को सम्मानित किया गया और उन सब के बीच सरगुजा के एक आत्मानंद स्कूल से महिलाओं के साथ ऐसा करना अब पूरे सिस्टम पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है.  अगर इस पर प्रशासन खामोश बैठा है तो सिस्टम जवाबदार अबतक कार्यवाही नहीं हुई है लेकिन कब तक महिलाएं प्रताड़ित होंगी.

homecareer

सरगुजा में तार-तार हुई शिक्षा व्यवस्था, प्राचार्य पर प्रताड़ना का गंभीर आरोप

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments