Last Updated:
Methi Ghas Ke Fayade: सरगुजा जिले में इन दोनों ऐसी घास की खेती की जा रही है. जो मवेशियों के लिए काफी फायदेमंद है. किसान बताता है, कि इसे खाकर मवेशी ज्यादा दूध दे रहे हैं, और इससे उसकी आमदनी भी बढ़ गई है. वह पहल…और पढ़ें
मेथी घास
हाइलाइट्स
- मेथी घास खाने से मवेशी ज्यादा दूध दे रहे हैं
- सरगुजा में पहली बार मेथी घास की खेती की जा रही है
- मेथी घास से किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी हो रही है
सरगुजा:- छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में इन दोनों मेथी घास की खेती की जा रही है. इस मेथी घास की खेती मवेशियों के लिए बेहद लाभदायक है. आपको बता दें, कि यह घास सरगुजा में पहली बार यह किसान के द्वारा लगाई गई है, इसका बीज किसान मध्य प्रदेश से लेकर आए थे. यह घास बाकी अन्य घासों की तुलना में बेहतर है. इस मेथी घास का उपयोग ज्यादातर लोग मवेशियों के लिए करते हैं. इसकी खेती करने वाला किसान बताता है, कि इसे खाकर मवेशी तंदुरुस्त हो रहे हैं, और दूध की मात्रा भी बढ़ रही है, जिससे आमदनी में भी अच्छा खासी बढ़ोतरी हो रही है. तो चलिए जानते हैं इस घास की खेती के बारे में
किसानों की आमदनी बढ़ाने का है जरिया
आपको बता दें, मेथी घास की फसल ज्यादातर राजस्थान मध्य प्रदेश जैसे इलाकों में की जाती है, लेकिन पहली बार सरगुजा में मेथी घास की फसल लगाई गई है, जिससे मवेशियों को अब पौष्टिक आहार के लिए बाहर यानी खेत खलियान में भेजने की आवश्यकता नहीं है, इस घास को मवेशी के लिए काफी फायदेमंद बताया जा रहा है. इस फसल को लगाने का उद्देश्य मवेशियों को पौष्टिक आहार देना है, जिससे किसानों की आय में भी अच्छा खासा मुनाफा देखने को मिले.
मवेशी इसे खाकर ज्यादा दूध दे रहे हैं
लोकल 18 की टीम से मेथी की फसल लगाने वाले किसान ने बातचीत में बताया, कि यह घास घरेलू घास से बिल्कुल अलग है. यह काफी ज्यादा पौष्टिक होती है, जो मवेशियों के लिए काफी लाभदायक होती है. इसको हमने मध्य प्रदेश से मंगवाया है. किसान ने आगे बताया, कि छत्तीसगढ़ में मेथी घास का बीज नहीं मिलता. ऐसे में पहली बार प्रशिक्षण के तौर पर लगाई गई मेथी घास असरदार है, इसे मवेशी खाकर तंदुरुस्त हो रहे हैं और दूध की मात्रा भी बढ़ रही है. जिससे हमारी आमदनी में अच्छा खासा इजाफा हो रहा है. किसान आगे कहता है, कि ज्यादातर मेथी घास की फसल ठंड और गर्मी दो सीजन में लगाई जाती है, लेकिन खास बात यह है कि गर्मी के सीजन में लगी इस फसल की ज्यादा मात्रा में उपज होती है, और इससे लाभ भी हो रहा है.
Ambikapur,Surguja,Chhattisgarh
March 13, 2025, 11:40 IST