मंदसौर की नई आबादी थाना पुलिस ने चार राज्यों में चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 20 लाख रुपये के जेवर भी जब्त किए हैं। पुलिस ने बताया कि गैंग का मास्टरमाइंड विशाल बांछड़ा अपनी पत्नी के साथ बाइक से रेकी कर वारदात को अंजाम देता था।
अंतरराज्यीय गैंग ने मध्यप्रदेश समेत गुजरात, राजस्थान, और महाराष्ट्र में 20 स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने गैंग के सदस्य सोनू पिता जगदीश मालवीय (24) निवासी चडोली गांव नीमच, रमेश पिता पन्नालाल कंजर मूल निवासी सारंग का खेड़ा, जिला भीलवाड़ा (हाल निवासी मुकाम चडोली, नीमच) 42, उसके 19 साल के बेटे और विशाल पिता बाबूराम हिरावत (24) समेत एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है।
ये खबर भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के तीन जिलों का पारा 39 डिग्री पार, आज भी ऐसा ही रहेगा मौसम, होली बाद और बढ़ेगी गर्मी
ऐसे पकड़े गए आरोपी
एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि नई आबादी थाने पर पदस्थ उनि महेंद्रसिंह यादव ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए सीतामउ फाटक ओवर ब्रिज के नीचे से सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से एक ईको कार, एक मोटरसाइकिल और चोरी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले औजार जब्त किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 20 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवर भी बरामद किए हैं।
ये खबर भी पढ़ें: बंधवगढ़ टाइगर रिजर्व की नाइट सफारी में तीन शावकों के साथ दिखी बाघिन, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
यहां की चोरी
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात करना कबूल किया है। आरोपियों ने मंदसौर जिले के ग्राम निपानिया मेघराज, मैनपुरिया, पद्मिनी विहार कॉलोनी (दलौदा), जय मानक कॉलोनी (संजीत रोड, मंदसौर), श्रीजी कॉलोनी (संजीत रोड, मंदसौर), नवकार गोल्ड कॉलोनी (संजीत रोड, मंदसौर), गांधीनगर (मंदसौर), अफजलपुर थाना क्षेत्र (ग्राम डीगांव) में वारदात को अंजाम दिया। वहीं, गुजरात के डीसा पावमपुर, महाराष्ट्र के धुलिया मालेगांव, राजस्थान के कोटा, छोटी सादड़ी और मध्यप्रदेश के गुना, शिवपुरी, पिछोर, जावरा (जिला रतलाम) और कित्तूखेड़ी (नारायणगढ़) में वारदात को अंजाम दिया गया है।
गैंग का मास्टरमाइंड पत्नी के साथ करता था रेकी
पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने बताया कि गैंग का मास्टरमाइंड विशाल बांछड़ा नीमच का रहने वाला है। आरोपी विशाल अपनी पत्नी को बाइक पर बैठाकर सुनसान मकानों की रेकी करता था और योजना बनाकर उनमें चोरी की वारदात को अंजाम देता था। पुलिस ने आरोपी विशाल की पत्नी के खिलाफ भी मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।