03
ग्राम बासीन में होली का रंग हमेशा सोमवार को चढ़ता है. यहां होली चाहे किसी भी दिन पड़े, ग्रामीण अगले सोमवार को ही रंग खेलते हैं. इस बार होली 14 मार्च को है, अतः बासीन के ग्रामीण तीन दिन बाद, यानी सोमवार को रंगों का त्योहार मनाएंगे. यह परंपरा पिछले आठ पीढ़ियों से चली आ रही है, जिसे आज भी श्रद्धापूर्वक निभाया जाता है.