पर्यटन की बढ़ती मांग के चलते वर्तमान में दोनों जोन की सभी टिकटें पूरी तरह बुक हो चुकी हैं। अतिरिक्त टिकट पाने के लिए पर्यटक लंबी कतारों में खड़े हो रहे हैं, लेकिन सीमित स्लॉट होने के कारण कई लोगों को टिकट भी नहीं मिल पा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: मासूम बेटी के साथ दुष्कर्म करने वाले पिता ने जेल में लगाई फांसी, चार दिन पहले कोर्ट ने दी थी सजा
होटल और रिसॉर्ट्स फुल
बांधवगढ़ में पर्यटकों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है, जिससे होटल और रिसॉर्ट्स की बुकिंग पूरी तरह फुल हो गई है। होटल संचालक ज्ञानेंद्र तिवारी ने बताया कि बढ़ती भीड़ को देखते हुए और बोर्ड परीक्षाओं के कारण आने वाले मेहमानों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
ये भी पढ़ें: 24 से ज्यादा चोरियां करने वाले चार अंतर्राज्यीय चोर पकड़े गए, पुलिस अधीक्षक ने किया बड़ा खुलासा
होली के दिन रहेगा पार्क बंद
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन के अनुसार, 14 मार्च को होली के कारण पार्क को बंद रखा जाएगा। वहीं, 15 मार्च तक की सभी सफारी टिकट पहले ही बिक चुकी हैं। बता दें कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व देश-विदेश के पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय है। यहां बाघों को देखने की संभावना अन्य टाइगर रिजर्व की तुलना में अधिक होती है। इसके अलावा, यहां बारहसिंगा, हिरण, तेंदुआ, भालू और कई दुर्लभ पक्षी भी देखे जा सकते हैं। पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने विशेष सुरक्षा और सुविधा प्रबंध किए हैं। सफारी वाहनों की संख्या तय होने के कारण लोगों को समय से पहले बुकिंग कराने की सलाह दी जा रही है। पर्यटक यहां के खूबसूरत जंगल, शांत वातावरण और वन्यजीवों की अद्भुत दुनिया का आनंद ले रहे हैं।
देखिए महू ंकी यह ग्राउंड रिपोर्ट..