Cultivate crops: गर्मी के सीजन में जिन किसानों के पास सिंचाई की व्यवस्था है, मूंग उड़द और सोयाबीन की खेती कर सकते हैं और अगर फसल से जल्दी आमदनी लेना चाहते हैं तो फिर भिंडी या बरबटी को भी चुन सकते हैं. अगर आप सब्जियां को लगाना चाहते हैं तो कद्दू वर्ग की सब्जियों में करेला, गिलकी, तोरई, ककड़ी तरबूज की भी अच्छी फसल है, जिसे बंपर उत्पादन लेकर मोटा मुनाफा कमाया जा सकता है. किसान भाई कब तक इनकी बुवाई कर सकते हैं और अच्छा उत्पादन लेने के लिए किस विधि से इनको अपने खेतों में लगे यह एक्सपर्ट से जानेंगे.