Wednesday, March 12, 2025
Homeमध्यप्रदेशUjjain News: महाकाल के दर्शन करने पहुंचे यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद,...

Ujjain News: महाकाल के दर्शन करने पहुंचे यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद, बोले- दरबार में आना सौभाग्य की बात

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को श्री महाकालेश्वर भगवान की भस्मार्ती में सम्मिलित हुए। यहां वे बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आए। वैसे तो पहले भी केशव प्रसाद मौर्य बाबा महाकाल के दर्शन करने आ चुके हैं, लेकिन भस्म आरती के दौरान उन्हें कुछ ऐसे अनुभव की प्राप्ति हुई कि आज उन्होंने बाबा महाकाल के जो निराकार से साकार स्वरूप के दर्शन किए उसे वे शब्दों में बयां नहीं कर पाए।

Trending Videos

महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज बाबा महाकाल के दर्शन करने धार्मिक नगरी उज्जैन आए थे। यहां उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल की भस्म आरती अच्छी और उसके बाद चांदी द्वार पर पहुंचकर बाबा महाकाल का पूजन अभिषेक भी किया। इस दौरान मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा ने उपमुख्यमंत्री मौर्य को तिलक लगाया पुष्प हार पहनाया और आशीर्वाद भी दिया। इस दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से गौरव शर्मा द्वारा उनका स्वागत किया गया।

बाबा महाकाल की कृपा देश और समाज पर बनी रहे

बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद उप मुख्यमंत्री मौर्य ने जय श्री महाकाल के उद्घोष के साथ कहा कि महाकाल के दरबार में आने का अवसर मिलना ही सौभाग्य की बात है। बाबा महाकाल की भस्म आरती देखकर मन प्रसन्न हो गया। जब बाबा निराकार से साकार स्वरूप को धारण कर रहे थे। उस समय भक्त और भगवान के बीच की दूरी मानो मिट गई थी। हर कोई सिर्फ और सिर्फ बाबा महाकाल की भक्ति में ही डूबा हुआ नजर आ रहा था। बाबा महाकाल की कृपा देश और समाज पर बनी रहे। वे सभी का कल्याण करें और मुझे बार-बार दर्शनों के लिए बुलाते रहें बस यही मेरी बाबा महाकाल से कामना है।

2017 में ली थी उपमुख्यमंत्री की शपथ

केशव प्रसाद मौर्य वे सोलहवीं लोकसभा के सांसद थे। 2014 के चुनावों में वे उत्तर प्रदेश की फूलपुर सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर निर्वाचित हुए। 19 मार्च 2017 को इन्होंने उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments