Wednesday, March 12, 2025
Homeछत्तीसगढ़सफलता की इबारत लिख रही है ग्रामीण महिलाएं, घर-घर पहुंच रही मसाले...

सफलता की इबारत लिख रही है ग्रामीण महिलाएं, घर-घर पहुंच रही मसाले की खुशबू, टर्नओवर जान हो जाएंगे हैरान

Last Updated:

Rajnandgaon Chhattisgarh Women’s Success Story: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव की महिलाएं आत्मनिर्भरता की अनोखी कहानी लिख रही है. स्वयं सहायता समूह से जुड़कर महिलाएं गांव वाली नामक ब्रांड के बैनर तले मसाले तैयार करती ह…और पढ़ें

X

महिला समूह

हाइलाइट्स

  • राजनांदगांव की महिलाएं मसाले बना आत्मनिर्भर हो रही हैं.
  • गांव वाली ब्रांड के तहत 2200 महिलाएं शेयर होल्डर हैं.
  • सालाना ढाई करोड़ तक का कारोबार हो रहा है.

राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा एक अनोखी पहल की गई है. गांव वाली के नाम से ब्रांड की शुरुआत कर कई पोडक्ट तैयार कर रही है.  मां बम्लेश्वरी महिला प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के द्वारा गांव वाली के नाम से एक ब्रांड तैयार की गई है,जिसमें स्व सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार मिल रहा है. वहीं इसकी खास बात यह है कि इसमें खुद महिलाएं शेयर होल्डर हैं और इसमें काम कर कंपनी चला रही हैं.

2200 महिलाएं कंपनी में हैं शेयर होल्डर

राजनांदगांव जिला मुख्यालय से लगभग 17 किलोमीटर के दूरी पर स्थित ग्राम चवेली में मां बम्लेश्वरी महिला प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के द्वारा गांव वाली नाम से एक ब्रांड तैयार की गई है, जिसमें महिलाओं को रोजगार मिल रहा है. चवेली में इस नाम से हल्दी, मिर्च, धनिया सहित अन्य मसाले तैयार करने के लिए  उद्योग लगाया गया है. कंपनी को स्थापित करने में पद्मश्री फूलबासन बाई यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. मां बम्लेश्वरी महिला स्व सहायता समूह की लगभग 2200 महिलाएं, इसमें शेयर होल्डर है.

सालाना ढाई करोड़ तक हो रहा कारोबार

मां बम्लेश्वरी महिला प्रोड्यूसर कंपनी के सीईओ शिवकुमार देवांगन ने बताया कि इस कंपनी में लगभग 2200 सदस्य है. महिलाएं ही मसाला तैयार करती है. इसमें किसी भी तरह की कोई मिलावट नहीं होती है.  क्वालिटी के कारण लोगों से पसंद कर रहे हैं. मसाले तैयार करने के लिए लगभग 2 एकड़ में एक प्रोसेसिंग प्लांट लगाया गया है, जिसमें  सालाना 2 से ढाई करोड़ रुपए का करोबार हो रहा है और इसकी सप्लाई अलग-अलग शहरों में हो रही है. महिलाएं इससे ना सिर्फ आत्मनिर्भर बन रही हैं बल्कि अच्छी कमाई भी कर रही है. इसे चालू हुए लगभग 2 साल हो रहा है और अभी हर माह 15 लाख रुपए से अधिक बिजनेस हो रहा है. जिसमें लगभग डेढ़ से 2 लाख रुपए प्रॉफिट होता है. बड़ी संख्या में महिलाएं जुड़ी हुई है.

homebusiness

मसाला उद्योग से महिलाओं की बदल रही किस्मत, करोड़ों में सालाना टर्नओवर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments