Last Updated:
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ विधानसभा में ईडी की कार्रवाई पर हंगामा हुआ. भूपेश बघेल ने इसे बदनाम करने की साजिश बताया. सदन में पेंशन योजना और धान नीलामी पर भी चर्चा हुई.
छत्तीसगढ़ विधानसभा में जोरदार हंगामा
हाइलाइट्स
- छत्तीसगढ़ विधानसभा में जोरदार हंगामा
- विपक्ष ने ईडी एक्शन पर सरकार को घेरा
- भूपेश बघेल ने बीजेपी पर लगाया गंभीर आरोप
रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा में ईडी की कार्रवाई को लेकर जमकर हंगामा हुआ. ईडी मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि संयोग है या प्रयोग है, क्या कहें… कवासी लखमा ने अरुण साव से सवाल पूछा. 8 दिन में ईडी पहुंच गई. मैंने विजय शर्मा से सवाल किया था. ये तो उनसे भी तेज है. 4 दिन में ईडी भेज दिया गया. जब घर आए तो इनके पास सर्चिंग वारंट नहीं था. जब मैंने पूछा तो सर्चिंग वारंट लाए. विधानसभा न जाए तो ज्यादा अच्छा है, यह कहा गया. 33 लाख रुपये मिला तो 3 लाख छोड़ दिए, बाकी पैसे ले गए. इनका उद्देश्य केवल एक ही है, भूपेश बघेल को रोकना, नुकसान पहुंचाना. क्या ट्रिपल इंजन की सरकार महादेव एप के डायरेक्टर को पकड़ पाए. 5 साल हो गया जांच करते बस, इनका काम है बदनाम करना, प्रताड़ित करना.
भूपेश बघेल ने कहा कि जांच इसलिए खींचते हैं ताकि बदनाम कर सके. उन्होंने कहा कि जब-जब मैं चुनाव को लेकर दूसरे राज्य गया, तब-तब मेरे यहां छापा पड़ा. उत्तर प्रदेश, असम, झारखंड उदाहरण हैं, अब पंजाब गया तो छापा पड़ा. कथित सीसी कांड को लेकर उन्होंने कहा कि 7 साल लगे कोर्ट ने बारी कर दिया. 5 साल से केवल जांच कर रहे है. बदनाम करना चाहते हैं. पता नहीं कब तक जांच करेंगे. बिरहनपुर, महादेव सट्टा घोटाला जैसे कई मामले हैं, जांच चल रही, क्या हुआ. अभी तक बताया नहीं गया किस मामले में जांच कर रहे है.
पेंशन योजना के भुगतान का उठा मुद्दा
विधायक कुंवर सिंह निषाद ने समाज कल्याण विभाग के तहत पेंशन योजना के भुगतान का मुद्दा उठाया. पूछा क्या पेंशन को बढ़ाने के लिए कोई योजना है. डीपीटी के माध्यम से जो राशि आ रही 2003 या 2011 सर्वे सूची के आधार पर दिया जा रहा है. बाकी जिनकी उम्र हो गई है वो छूट जा रहे है. कई दिव्यांग लाभ से वंचित है. मेरे क्षेत्र में एक दिव्यांग है, उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल रहा. हमने मदद की ऐसे कई मामले प्रदेश में हैं. मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया कि 6 तरह की पेंशन योजना है. 2011 के आधार पर बीपीएल वालों को योजना के लिए मान्य कर रहे.
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि धान 149 लाख मीट्रिक टन धान उपार्जित किया, लेकिन 40 लाख मीट्रिक टन धान बाजार में नीलाम करने का निर्णय ले रहे. पहले धान को नीलाम करने की जरूरत नहीं पड़ी थी. पंजाब में डबल इंजन की सरकार नहीं है, बावजूद उनके सारे चावल ले रहे, यहां डबल इंजन की सरकार को बता नहीं पा रहे 40 लाख टन धान बेचने हमारी सरकार मजबूर है. 8 हजार करोड़ का घाटा हो रहा है, यह उचित नहीं है. इससे राजस्व की हानि होगी.
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि 40 लाख मीट्रिक टन धान का निष्पादन नहीं हो पाएगा, इसकी नीलामी होगी, 5 लाख मीट्रिक टन पहले का बचा है. इसे हिसाब करे तो 8 हजार करोड़ का नुकसान होगा. केंद्र और राज्य सरकार के रवैए से प्रदेश को नुकसान हुआ. हमने स्थगन को स्वीकृत कर चर्चा करने की मांग की, लेकिन स्थगन को स्वीकृत नहीं दी गई. सरकार ने धान के लक्ष्य को पूरा नहीं कर पा रही है. हमने केंद्र से राज्य को अनुरोध करने की मांग की, वो भारत सरकार से आग्रह भी नहीं कर पा रही है.
Raipur,Raipur,Chhattisgarh
March 11, 2025, 13:42 IST