Wednesday, March 12, 2025
Homeछत्तीसगढ़बधाई देना पड़ा महंगा, कारण बताओ नोटिस जारी, कौन हैं मंत्री लखनलाल...

बधाई देना पड़ा महंगा, कारण बताओ नोटिस जारी, कौन हैं मंत्री लखनलाल देवांगन

Last Updated:

Raipur News: छत्तीसगढ़ बीजेपी ने मंत्री लखनलाल देवांगन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. उन्होंने बागी प्रत्याशी नूतन ठाकुर को जीत की बधाई दी थी. पार्टी ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए 48 घंटे में उनसे जवाब मांगा …और पढ़ें

MP News: मंत्री लखनलाल देवांगन को नोटिस जारी.

हाइलाइट्स

  • बीजेपी ने मंत्री लखनलाल देवांगन को जारी किया नोटिस
  • लखनलाल देवांगन ने बागी प्रत्याशी को दी थी जीत की बधाई
  • बीजेपी ने उनसे मांगा जवाब

रायपुर. छत्तीसगढ़ बीजेपी ने अपनी ही राज्य सरकार के मंत्री लखनलाल देवांगन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. दरअसल, प्रदेश के उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने कोरबा नगर निगम के सभापति पद पर बीजेपी से बागी हुए प्रत्याशी को अपनी जीत की बधाई दी थी. उनकी यही बधाई उन्हें महंगी पड़ गई. बीजेपी ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है. इसके बाद उन्होंने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. पार्टी ने इसे अनुशासहीनता मानते हुए 48 घंटे में जवाब भी मांगा है.

दरअसल, कोरबा नगर निगम में बीजेपी के महापौर की जीत हुई थी. सभापति चुनाव के लिए बीजेपी ने हितानंद अग्रवाल को पार्टी ने अपना अधिकृत कैंडिडेट बनाया था. हितानंद को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद नूनत ठाकुर ने पार्टी से बगावत कर दी थी. फिर नामांकन दाखिल किया था. नगर निगम में बीजेपी के 45 पार्षदों की जीत हुई थी. इसके बाद भी नूनत ठाकुर ने 33 वोटों से जीत हासिल की थी.

जानें क्या है पूरा मामला
मंत्री लखनलाल देवांगन ने नूतन सिंह ठाकुर को कोरबा नगर निगम का सभापति चुने जाने पर बधाई दी थी. इतना ही नहीं उन्होंने नूतन की जीत को बीजेपी की ही जीत बता दिया था. लखनलाल देवांगन ने कहा था कि तन सिंह ठाकुर ने नगर पालिक निगम कोरबा के सभापति चुनाव में जीत हासिल की है. इस जीत पर मैं उन्हें बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था कि हितानंद अग्रवाल पार्टी के घोषित प्रत्याशी थे, लेकिन सभी निर्वाचित पार्षदों ने एकजुट होकर सर्वसम्मति से नूतन सिंह ठाकुर की जीत सुनिश्चित की है. यह निर्णय सभी को मान्य है.

ये भी पढ़ें: महू हिंसा का पर्दाफाश, चेहरे पर मास्क, हाथ में पत्थर, झूठा निकला काजी का दावा, VIDEO में दिखी सच्चाई 

नूतन ठाकुर की बगावत के बाद पार्टी ने एक्शन लेते हुए नूतन ठाकुर को 6 सालों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था. अब इस घटना के बाद बीजेपी का मतभेद खुलकर सामने आया था. इस मामले में अब पार्टी ने एक्शन लिया है.

homechhattisgarh

बधाई देना पड़ा महंगा, कारण बताओ नोटिस जारी, कौन हैं मंत्री लखनलाल देवांगन

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments