11:19 AM, 11-Mar-2025
कांग्रेस विधायक नितेन्द्र सिंह राठौर का पलटवार
हमने अभिभाषण पढ़ा है, उसमें पीएम मोदी की तारीफ के अलावा और कुछ समझ नहीं आया।
11:14 AM, 11-Mar-2025
अभिभाषण पर लगाए गए कांग्रेस के आरोप पर मंत्री सारंग का बयान
अभिभाषण आने से पहले ही उस पर टिप्पणी करना कांग्रेस की आदत है। कांग्रेस के नेता अपनी कुर्सी बचाने के लिए कुछ तो बोलेंगे ही। इसीलिए अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस का एक विधायक बता दे कि उन्होंने अभिभाषण को पूरा सुना या पढ़ा है। हमारी सरकार विकास और कल्याण मूलक सरकार है। डबल इंजन की सरकार की जो परिभाषा है उसको प्रतिपादित करते हुए हमारी सरकार प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है। GYAN (गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी) के माध्यम से हर वर्ग का कल्याण हमारी प्राथमिकता है। राज्यपाल के अभिभाषण से सरकार की विकास और कल्याण की जो पॉलिसी है वो परिलक्षित हुई है।
11:12 AM, 11-Mar-2025
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार पहुंचे विधानसभा
उमंग सिंघार ने कहा कि जनता से किए गए बीजेपी के वादों को विपक्ष सदन में उठाएगा। राज्यपाल के अभिभाषण में कुछ भी नया नहीं था। सब पुराना है गिनाया जा रहा है। किसी के लिए भी कुछ भी नया नहीं है। बस सरकार के पुराने आंकड़े पढ़वाए गए हैं।
11:06 AM, 11-Mar-2025
विधानसभा पहुंचे प्रह्लाद पटेल
बजट को लेकर पंचायत मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा कि बजट में दिखेगी 2047 की झलक। बजट को लेकर पहले से स्पष्ट कहा नहीं जा सकता, लेकिन ग्रमीण विकास पर फोकस रहेगा। ये बजट दूरगामी स्थितियों को देखते हुए बनाया गया है।
10:36 AM, 11-Mar-2025
किसान, युवा, महिला और गरीबों पर फोकस
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पहले ही संकेत चुके हैं कि बजट में किसान, युवा, महिला और गरीबों के कल्याण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। बजट सत्र 15 दिन का होगा और कुल 9 बैठकें होंगी। प्रदेश में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है जिस पर मोहन सरकार का इस बार ध्यान है। सरकार रोजगार और नौकरी के नए अवसर पैदा करना चाहती है। आशा है कि इस बार के बजट में खाली पड़े सरकारी पदों पर भर्ती की घोषणा हो सकती है। माना जा रहा है इस बाद एक लाख सरकारी पदों पर युवाओं को नौकरी का अवसर मिल सकता है। साथ ही स्वरोजगार के लिए भी नई योजनाएं लांच कर सकती है। वहीं, निवेश के जरिए भी प्राइवेट सेक्टर में युवाओं के लिए नौकरी का अवसर देगी।
10:17 AM, 11-Mar-2025
बुधवार को पेश होगा 2025-26 का बजट
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बुधवार को सरकार का दूसरा पूर्ण बजट पेश करेंगे, जिसकी अनुमानित राशि 4.25 लाख करोड़ रुपये होगी, जो अब तक का सबसे बड़ा बजट माना जा रहा है। इस बजट को 25 लोगों की टीम ने करीब तीन माह में तैयार किया है। यह वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का सातवां बजट है।
10:05 AM, 11-Mar-2025
विपक्ष की ओर से आज हंगामे के आसार
विपक्ष घोटालों और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा। कांग्रेस ने सत्र की अवधि कम करने को लेकर पहले ही विरोध प्रदर्शन किया है। सोमवार को विधायकों ने काले नकाब पहनकर सरकार पर आरोप लगाया था कि वह सदन में चर्चा से बच रही है। विपक्ष की मांग है कि सदन की अवधि बढ़ाई जाए, ताकि जनहित के मुद्दों पर खुलकर चर्चा की जा सके।
09:47 AM, 11-Mar-2025
MP Budget Session Live: राज्यपाल के अभिभाषण पर विपक्ष का हमला, कहा- पीएम की तारीफ के अलावा कुछ समझ नहीं आया
मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन आज आर्थिक सर्वेक्षण और द्वितीय अनुपूरक बजट पटल पर रखा जाएगा। इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। सदन में अलग-अलग विभागों के प्रशासकीय प्रतिवेदन भी पेश किए जाएंगे। सत्र की शुरुआत सुबह 11 बजे प्रश्नकाल के साथ होगी।