Friday, March 14, 2025
Homeछत्तीसगढ़Dashmool Kwath ke Fayade: महिलाओं की हर परेशानी का इलाज है ये...

Dashmool Kwath ke Fayade: महिलाओं की हर परेशानी का इलाज है ये आयुर्वेदिक औषधि, दस चीजों से होती है तैयार

Last Updated:

Health Tips: महिलाओं और युवतियों में अनियमित मासिक धर्म, पीसीओडी और हार्मोनल उतार-चढ़ाव के कारण कई समस्याएं देखी जा रही हैं. इन समस्याओं से अगर आप भी परेशान हैं, तो अब आपको इस समस्या से राहत मिल सकती है. इस बार…और पढ़ें

X

नाड़ी वैद्य

हाइलाइट्स

  • दशमूल क्वाथ 10 जड़ी-बूटियों से तैयार होता है
  • हार्मोनल समस्याओं में दशमूल क्वाथ प्रभावी है
  • सेवन से पहले आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह लें

कोरबा: आजकल की जीवनशैली और व्यस्त दिनचर्या का स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है, जिसकी वजह से लोग कई तरह की बीमारियों से पीड़ित होते जा रहे हैं. वहीं महिलाओं और युवतियों में अनियमित मासिक धर्म, पीसीओडी (पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम), और हार्मोनल उतार-चढ़ाव के कारण कई समस्याएं देखी जा रही हैं. इन समस्याओं से परेशान महिलाएं अक्सर चिंता में रहती हैं, लेकिन आपको चिंता करने की जरा भी जरूरत नहीं है, क्योंकि आयुर्वेद में महिलाओं से संबंधित इन सभी समस्याओं का प्रभावी उपचार मौजूद है. इस बारे में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध नाड़ी वैद्य डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा का कहना है कि दशमूल क्वाथ के सेवन से इन सभी समस्याओं का समाधान किया जा सकता है.

दशमूल क्वाथ की विशेषता
डॉ. शर्मा ने दशमूल क्वाथ की विशेषता पर प्रकाश डालते हुए बताया, कि यह 10 प्रकार की जड़ी-बूटियों के मिश्रण से बनाया जाता है. इसमें गोखरू, बेल, कंटकारी, श्योनाका, अग्निमंथ, पिठवन, पाटला, गम्भारी, शलपर्णी और बृहती को मिलाकर विशेष विधि से चूर्ण तैयार किया जाता है.

दशमूल क्वाथ के फायदे
महिलाओं में होने वाली हार्मोनल डिसऑर्डर समस्याओं के साथ-साथ दशमूल क्वाथ गाउटी आर्थराइटिस, रुमेटीइड आर्थराइटिस और ऑस्टियोआर्थराइटिस के लक्षणों को कम करने में भी प्रभावी है. इसके अलावा, यह पेट के ट्यूमर, सूजन, पेट फूलना, पीठ के निचले हिस्से में दर्द और श्रोणि और त्रिक क्षेत्रों में सूजन के इलाज में भी सहायक है.

सेवन विधि
डॉ. नागेंद्र शर्मा के अनुसार, आयुर्वेद में रोगी को देखकर उसकी व्यक्तिगत चिकित्सा की जाती है. इसलिए, अलग-अलग मामलों में क्वाथ की सेवन मात्रा अलग-अलग हो सकती है. वे कहते हैं, कि दशमूल क्वाथ का सेवन आयुर्वेदिक चिकित्सक के बताए अनुसार ही करना चाहिए. चिकित्सक द्वारा बताई गई मात्रा के अनुसार चूर्ण को पानी में उबालकर, छानकर और ठंडा होने पर पीना चाहिए.

इस बात का रखें विशेष ध्यान
चिकित्सक के अनुसार दशमूल क्वाथ एक शक्तिशाली आयुर्वेदिक औषधि है, इसलिए इसका सेवन हमेशा किसी योग्य आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह के बाद ही करना चाहिए. अपनी मर्जी से इसका सेवन करने से बचें. वे बताते हैं, कि दशमूल क्वाथ महिलाओं के लिए एक आशाजनक आयुर्वेदिक विकल्प है,जो महिलाएं हार्मोनल असंतुलन और पीसीओडी जैसी समस्याओं से जूझ रही हैं, वे सही मार्गदर्शन और उचित सेवन विधि के साथ इस क्वाथ का सेवन करके अपने स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा दे सकती हैं.

homelifestyle

10 जड़ी से बना महिलाओं की हर परेशानी का इलाज है दशमूल क्वाथ आयुर्वेदिक औषधि

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments