Last Updated:
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं बोर्ड परीक्षा में भौतिक शास्त्र और भूगोल की परीक्षा आयोजित हुई. भौतिक शास्त्र कठिन जबकि भूगोल सरल माना गया. छात्र अब अगली परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हैं.
title=छात्रों ने बताए अपने अनुभव, कुछ ने परीक्षा को बताया सरल, तो कुछ ने कठिन.
/>
छात्रों ने बताए अपने अनुभव, कुछ ने परीक्षा को बताया सरल, तो कुछ ने कठिन.
हाइलाइट्स
- भौतिक शास्त्र परीक्षा कठिन, भूगोल सरल माना गया.
- छात्र अब अगली परीक्षाओं की तैयारी में जुटे.
- भूगोल परीक्षा में अच्छे अंकों की उम्मीद.
बिलासपुर:- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) की 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के अंतर्गत आज भौतिक शास्त्र और भूगोल विषय की परीक्षा आयोजित की गई. परीक्षा केंद्रों पर छात्रों की उपस्थिति उत्साहजनक रही और परीक्षा के बाद विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए. बिलासपुर जिले के पचपेड़ी परीक्षा केंद्र से बाहर निकलते हुए छात्रों ने कहा कि इस बार का प्रश्नपत्र पिछली बार की तुलना में कुछ हद तक सरल था, जिससे परीक्षा देना आसान रहा. हालांकि, कुछ छात्रों ने भौतिक शास्त्र के प्रश्नपत्र को अपेक्षाकृत कठिन बताया. वहीं, भूगोल विषय की परीक्षा को अधिकांश विद्यार्थियों ने सरल और संतोषजनक बताया.
कठिन और सरल प्रश्नों का संतुलन
भौतिक शास्त्र परीक्षा को लेकर छात्रों की राय मिली-जुली रही. छात्रा यासमीन मेहरा ने लोकल 18 को बताया कि भौतिकी विषय के प्रश्न कठिन और सरल दोनों तरह के थे. कुछ प्रश्न ऐसे थे, जिन्हें हल करने में दिक्कत हुई, लेकिन सारे प्रश्न सिलेबस से ही आए थे. कुछ अन्य छात्रों ने भी इस बात की पुष्टि की कि परीक्षा में कई कठिन प्रश्न थे, जिससे उन्हें अधिक सोचना पड़ा. पिछली बार की तुलना में इस साल का प्रश्नपत्र चुनौतीपूर्ण था. लेकिन अच्छी तैयारी करने वाले छात्रों ने परीक्षा को संतोषजनक बताया.
छात्रों को अच्छे अंकों की उम्मीद
भूगोल की परीक्षा देकर निकले योगेश यादव ने कहा कि मैंने पिछले साल के मॉडल आंसर और प्रश्नपत्र को अच्छे से पढ़ा था. इस साल के प्रश्न अपेक्षाकृत सरल थे. पांच अंकों का मैप का प्रश्न काफी आसान था, जिससे मुझे अच्छा करने का भरोसा है. छात्रा हेमा पुराना ने भी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी. उन्होंने Local 18 को बताया कि सभी प्रश्न सिलेबस से ही थे और पिछली बार की तुलना में पेपर आसान था. मैंने पूरे आत्मविश्वास के साथ प्रश्नों को हल किया. अब उम्मीद है कि अच्छे अंक मिलेंगे.
अगली परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्र
भूगोल की परीक्षा के बाद कई छात्र अब अपनी आगामी परीक्षाओं की तैयारी में लग गए हैं. हेमा पुराना ने कहा कि उनकी अगली परीक्षा राजनीति शास्त्र (Political Science) की है और वह अब घर जाकर उसकी अच्छी तैयारी करेंगी. छात्रों की प्रतिक्रियाओं से यह साफ है कि इस साल भौतिक शास्त्र में कठिनाई का अनुभव हुआ, जबकि भूगोल विषय की परीक्षा को आसान माना गया. अब सभी को अपने परिणामों का इंतजार है, जिससे उनके सालभर की मेहनत का आकलन हो सकेगा.
Bilaspur,Chhattisgarh
March 11, 2025, 14:39 IST