{“_id”:”67ad95663b49f308a90f9962″,”slug”:”two-youths-died-due-to-trailer-collision-in-raigarh-2025-02-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Road Accident: ट्रेलर ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, हादसे में दो युवकों की मौत; ग्रामीणों ने किया चक्काजाम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सड़क हादसे में दो युवकों की मौत – फोटो : श्याम ज
विस्तार
जुटमिल थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रेलर चालक ने बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में दोनों की ही मौत हो गई।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, जुटमिल थाना क्षेत्र के गांव भाठनपाली और नेतनागर गांव के बीच गुरुवार सुबह तेज रफ्तार ट्रेलर चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों की ही मौके पर ही मौत हो गई। सड़क हादसे मृतकों की उम्र करीब 19-20 साल के आसपास बताई जा रही है। साथ ही घटना का आरोपी चालक फरार हो गया है।
इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा राशि दिए जाने के साथ-साथ आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चक्काजाम शुरू कर दिया। देखते ही देखते नेशनल हाइवे-49 पर दोनों तरफ तकरीबन पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया। चक्काजाम की जानकारी मिलते ही जुटमिल थाना पुलिस तत्काल दल बल के साथ मौके पहुंची। आक्रोशित ग्रामीणों को समझाते हुए तात्कालिक सहायता राशि देने के बाद ही ग्रामीणों ने आंदोलन समाप्त किया, तब जाकर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया और फिर वाहनों का आवागमन शुरू हो सका।