जिले में बड़ी संख्या में किसानों के द्वारा मक्का की खेती की गई है. मक्के की खेती में ब्लैक एफ़िड्स किट का प्रकोप दिखाई दे रहा है. जिससे किसान परेशान नजर आ रहे हैं. वहीं, इस किट के प्रकोप से बचाव के लिए कृषि विभाग ने किसानों को सलाह दी है. जिनका उपयोग करने से किसान ब्लैक एफ़िड्स के प्रकोप से बच सकते हैं.