Agency:News18 Bihar
Last Updated:
Valentine’s Day Special Destination: वेलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर या परिवार के साथ कुछ अलग और अनोखा एक्सपीरियंस करना चाहते हैं, तो चोकर धानी का सफर जरूर प्लान कर सकते हैं. चोकर धानी में सिर्फ खाना ही नहीं, बल्क…और पढ़ें
चोकर धानी, राजस्थानी खाना
हाइलाइट्स
- चोकर धानी में 20 से अधिक रोमांचक एक्टिविटी का लुत्फ उठाएं.
- राजस्थानी संस्कृति और जायकेदार भोजन का आनंद लें.
- वेलेंटाइन डे पर कपल्स के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन.
रायपुर. अगर आप इस वेलेंटाइन डे को खास और यादगार बनाना चाहते हैं, तो रायपुर के चोकर धानी से बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती. यहां आपको ना सिर्फ राजस्थानी जायकेदार भोजन का आनंद मिलेगा, बल्कि राजस्थान की संस्कृति को भी करीब से देखने और जीने का मौका मिलेगा. रायपुर के अग्रसेन धाम स्थित चोकर धानी को “राजस्थानी गांव का मेला” भी कहा जाता है. यहां का माहौल आपको राजस्थान की गलियों, वहां की खुशबू और पारंपरिक लोककला की झलक देगा.
रोमांचक एक्टिविटी का उठा सकते हैं लुफ्त
चोकर धानी के जनरल मैनेजर संजय शर्मा बताते हैं कि यहां हमेशा खास अरेंजमेंट होते हैं, जिससे फैमिली, कपल्स और दोस्तों को राजस्थानी संस्कृति का पूरा आनंद मिल सके. चोकर धानी में सिर्फ खाना ही नहीं, बल्कि 20 से अधिक रोमांचक एक्टिविटी का भी लुत्फ उठाया जा सकता है. जिसमें घूमर नृत्य और कालबेलिया नृत्य, कच्ची घोड़ी नाच और बाइस्कोप शो, बच्चों के लिए ट्रेन, ऊंट और बैलगाड़ी की सवारी, टांगा राइड, सांप-सीढ़ी गेम और भूलभुलैया, जादूगर का शो और ज्योतिषी से भविष्य की बातें, महिलाओं के लिए मेहंदी और बोरलो, पुरुषों के लिए सिर की मालिश और पारंपरिक लोकगीत “भोपा-भोपी” शामिल है.
पार्टनर के साथ आने पर मिलेगा अनोखा एक्सपीरियंस
चोकर धानी का सबसे बड़ा आकर्षण यहां की स्पेशल राजस्थानी थाली है, जिसमें 18 से अधिक वेरायटी के अनलिमिटेड खाने का मजा लिया जा सकता है. साथ ही, यहां हाई टी स्टॉल पर गोलगप्पे, चाट और केसरिया जलेबी का भी लुत्फ उठा सकते हैं. बच्चों के लिए एंट्री फीस 700 रुपए. कपल्स के लिए एंट्री फीस 2800 रुपए है. इसमें अनलिमिटेड खाना, डीजे डांस और सभी एक्टिविटी शामिल हैं. वेलेंटाइन डे पर यहां रोमांटिक और पारंपरिक माहौल, कपल्स और फैमिली के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन, लाइव डांस परफॉर्मेंस और म्यूजि, बेजोड़ राजस्थानी स्वाद और शानदार हॉस्पिटैलिटी के लिए आ सकते हैं. तो अगर आप इस वेलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर या परिवार के साथ कुछ अलग और अनोखा एक्सपीरियंस करना चाहते हैं, तो चोकर धानी का सफर जरूर प्लान कर सकते हैं.
Raipur,Chhattisgarh
February 13, 2025, 16:40 IST