भिंड में तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश के भिंड जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर बरहा गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बीहड़ क्षेत्र में एक पुलिया पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। बुधवार देर रात हुई इस घटना में तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि 25 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायालों को इलाज के लिए सेंवढ़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां, प्राथमिकी उपचार के बाद गंभीर घायलों को ग्वालियर रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना पर असवार थाना पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि घटना रात करीब 11 बजे की है।