{“_id”:”67ad72e3a93b5c9f9c01eaa1″,”slug”:”damoh-anti-social-element-broke-the-finger-of-baba-sahebs-statue-police-started-searching-for-the-accused-case-of-pateria-village-second-incident-in-three-months-damoh-news-c-1-1-noi1223-2622745-2025-02-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Damoh: असामाजिक तत्व ने बाबा साहब की प्रतिमा की उंगली तोड़ी, पुलिस ने शुरू की जांच, तीन महीने में दूसरी घटना”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बाबा साहब की क्षतिग्रस्त प्रतिमा
विस्तार
दमोह जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र में आने वाले पटेरिया गांव में किसी असामाजिक तत्व ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के हाथ की एक उंगली तोड़ दी। गुरुवार सुबह जब लोगों ने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त हालत में देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। बता दें कि तीन महीने में दमोह जिले में बाबा साहब की प्रतिमा से छेड़छाड़ की यह दूसरी घटना है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार पटेरिया ग्राम पंचायत भवन के बाहर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थित है। जहां बुधवार की रात किसी असामाजिक तत्व ने बाबा साहब के दाएं हाथ की एक उंगली तोड़ दी। सुबह जब समाज के लोगों को जानकारी मिली, तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया।
मौके पर पहुंचकर एएसपी संदीप मिश्रा और कुम्हारी थाना प्रभारी रोहित द्विवेदी द्वारा जांच शुरू की गई। साथ ही, दमोह से आई डॉग स्क्वॉड टीम के द्वारा भी जांच की गई। पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। समाज के लोगों को शीघ्र ही आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया है। प्रतिमा के बाजू में सीढ़ी लगी थी, संभवतः आरोपी ने इसी सीढ़ी पर चढ़कर प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया है।
तीन महीने में दूसरी घटना
बाबा साहब की प्रतिमा से छेड़छाड़ की यह दूसरी घटना है। दिसंबर महीने में पटेरा थाना क्षेत्र के कोटा गांव में एक शराबी युवक ने बाबा साहब की प्रतिमा का एक हाथ क्षतिग्रस्त कर दिया था। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और करीब एक महीने बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था। अब पटेरिया गांव में फिर से प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया गया है।