Friday, March 14, 2025
Homeछत्तीसगढ़वर्दी में रिश्तेदार के घर पहुंचा, लोगों को हुआ शक, पुलिस ने...

वर्दी में रिश्तेदार के घर पहुंचा, लोगों को हुआ शक, पुलिस ने पूछा- कौन हो

Last Updated:

आरोपी युवक उत्तर प्रदेश से सोना खान चौकी अंतर्गत ग्राम महकम में परिचित के घर आया हुआ था और खुद को सब इंस्पेक्टर बता रहा था. वहीं जब ग्रामीणों को युवक पर शक हुआ तो ग्रामीणों ने सोना खान पुलिस को इसकी जानकारी दी.

बलौदाबाजार में फर्जी पुलिस वाला पकड़ाया.

बलौदाबाजारः उत्तर प्रदेश के बलौदाबाजर जिले में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां पुलिस की वर्दी पहनकर घूम रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. युवक जिले के सोना खान क्षेत्र के महकम गांव में यूपी पुलिस की वर्दी पहनकर घूम रहा था और लोगों पर रौब झाड़ रहा था. इस दौरान किसी ने सोनखान चौकी को सूचना दे दी. इसके बाद पुलिस गांव में पहुंची और युवक से पूछताछ शुरू की तो उसने खुद को यूपी पुलिस का अधिकारी बताया. हालांकि जब पुलिस वालों ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि वह फर्जी पुलिस ऑफिसर है.

बलौदाबाजार में पुलिस की वर्दी पहनकर धौंस जमाने वाला फर्जी सब इंस्पेक्टर असली पुलिस के हत्थे चढ़ गया. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक उत्तर प्रदेश से सोना खान चौकी अंतर्गत ग्राम महकम में परिचित के घर आया हुआ था और खुद को सब इंस्पेक्टर बता रहा था. वहीं जब ग्रामीणों को युवक पर शक हुआ तो ग्रामीणों ने सोना खान पुलिस को इसकी जानकारी दी. जांच में पाया गया कि आरोपी का नाम आधार कार्ड में रोशन गौतम है. वहीं वर्दी के नाम प्लेट पर रोशन जाटव नाम लिखा हुआ है.

अब इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है. जिले के खजड़ोल थाना अंतर्गत ग्राम महकम में उत्तर प्रदेश से फर्जी सब इंस्पेक्टर की वर्दी में आये रोशन गौतम की पुष्टि आधार कार्ड से हुआ है. वहीं पुलिस खाकी वर्दी में नेम प्लेट में गौतम जाटव लिखा हुआ था. शख्स की संदिग्ध अवस्था को देखते हुए गांव के लोगों ने सोना खान थाना प्रभारी को दी. इसके बाद वो तत्काल घटना स्थल पर अपनी टीम को साथ पहुंचे और जांच की तो पता चला कि खाकी वर्दी में कोई उत्तर प्रदेश से कोई फर्जी पुलिसवाला आया है.

फिलहाल तो ये कन्फर्म नहीं हो पाया है कि उसके आने का मुख्य कारण क्या था? कसडोल थाना की पुलिस पूरे मामले पर जांच कर रही है की आखिर इसकी वजह क्या है? और अभी तक पूरी तरह से मामला साफ नहीं हो पाया है. छानबीन के बाद स्थिति साफ हो पाएगी और ये भी पता चल पाएगा की किस वजह से इसने ये फर्जी हथकंडा अपनाया.

homechhattisgarh

वर्दी में रिश्तेदार के घर पहुंचा, लोगों को हुआ शक, पुलिस ने पूछा- कौन हो

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments