Thursday, March 13, 2025
Homeमध्यप्रदेशIndore News: शादी में डांस करते हुए युवती को आया हार्ट अटैक,...

Indore News: शादी में डांस करते हुए युवती को आया हार्ट अटैक, 12 की उम्र में इसी तरह भाई भी गुजरा


INDORE NEWS
– फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर

विस्तार


विदिशा में एक शादी समारोह में महिला संगीत के कार्यक्रम के दौरान मंच पर डांस करते-करते एक युवती की मौत हो गई। युवती इंदौर की रहने वाली थी और अपनी कजिन सिस्टर की शादी में शामिल होने के लिए विदिशा आई थी। यह घटना शनिवार रात करीब 10 बजे की है। इसका वीडियो रविवार को सामने आया, जिसमें देखा जा सकता है कि परिणीता (23) नाम की युवती मंच पर मिक्स्ड सॉन्ग पर डांस कर रही थी। इसी दौरान “लहरा के बलखा के…” गाना बजता है। युवती इस गाने पर डांस स्टेप करती है, लेकिन अचानक खड़े-खड़े ही वह मुंह के बल मंच पर गिर जाती है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि डांस करते वक्त उसे हार्ट अटैक आ गया, जिससे उसकी स्टेज पर ही गिरकर मौत हो गई।

Trending Videos

सीपीआर देने की कोशिश भी की

महिला संगीत का कार्यक्रम शनिवार रात 9 बजे शुरू हुआ था, और करीब 10 बजे परिणीता डांस करते हुए गिर पड़ी। शादी में मौजूद डॉक्टर रिश्तेदारों ने उसे सीआरपी देने की कोशिश की, लेकिन जब कोई हलचल नहीं हुई तो उसे तत्काल विदिशा के एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिणीता की मौत के बाद रात में साधारण तरीके से फेरे हुए और रविवार को होने वाले सभी कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया गया। चूंकि सारे रिश्तेदार विदिशा में ही थे, इसलिए उसका अंतिम संस्कार यहीं पर किया गया।

भाई भी हार्ट अटैक से बचपन में गुजर गया

परिणीता के पिता सुरेंद्र कुमार जैन और माता बिंदु जैन हैं। उनके पिता स्वस्तिका इन्वेस्टमेंट कंपनी में विजयनगर एरिया के ब्रांच हेड हैं, और उनका घर इंदौर के साउथ तुकोगंज में है। परिणीता का एक जुड़वा भाई था, जिसकी 12 साल की उम्र में साइकिल चलाते हुए हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। परिणीता की शादी में शामिल होने के लिए वह एक महीने से डांस की तैयारी कर रही थी। घर में उसे “मौनी” के नाम से बुलाया जाता था। उसने एमबीए किया था और वह प्राइवेट जॉब करती थी। शादी के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए उसने काम से छुट्टी ली और 3 फरवरी को राघौगढ़ पहुंची थी, जहां उसने शादी के कार्यक्रमों में भाग लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments