{“_id”:”67a96b1b349d91c09500c3a2″,”slug”:”crowd-of-devotees-increased-in-mahakumbh-jam-on-rewa-to-prayagraj-road-cm-yadav-gave-instructions-to-officia-2025-02-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”महाकुंभ में बढ़ी श्रद्धालुओं की भीड़: रीवा से प्रयागराज मार्ग पर जाम, CM यादव ने अधिकारियों को दिए यह निर्देश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
महाकुंभ मेले में लगा भीषण जाम – फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। इस बीच, मध्य प्रदेश के रीवा से प्रयागराज तक के मार्ग पर यातायात का दबाव बढ़ने से कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। श्रद्धालु कई घंटों से इस जाम में फंसे हुए हैं, जिससे उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
Trending Videos
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। सीएम ने सोशल मीडिया पर लिखा कि प्रयागराज महाकुम्भ 2025 में सम्मिलित होने जा रहे बड़ी संख्या में प्रदेश एवं अन्य प्रदेशों के श्रद्धालुओं का चाक घाट (रीवा) से लेकर जबलपुर-कटनी-सिवनी जिले तक यातायात प्रभावित होने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है, वाहनों में ज्यादातर बुजुर्ग, महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हैं।
प्रयागराज महाकुम्भ 2025 में सम्मिलित होने जा रहे बड़ी संख्या में प्रदेश एवं अन्य प्रदेशों के श्रद्धालुओं का चाक घाट (रीवा) से लेकर जबलपुर-कटनी-सिवनी जिले तक यातायात प्रभावित होने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है, वाहनों में ज्यादातर बुजुर्ग, महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हैं।
यह क्षेत्र अंतर्गत सभी जिला प्रशासन से लेकर नगरीय निकायों के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निर्देशित किया है कि तुरन्त श्रद्धालुओं सहित सभी प्रभावित लोगों के लिए बुनियादी सुविधाओं जैसे भोजन, पानी, ठहरने की समुचित व्यवस्था, शौचालय एवं अन्य नागरिक सुविधाओं का इंतजाम किया जाए। उन्होंने कहा कि मेरा सभी श्रद्धालुओं से विनम्र अनुरोध है कि आप भी सुगम आवागमन व्यवस्था बनाने में प्रशासन को सहयोग प्रदान करें, साथ ही इस क्षेत्र अंतर्गत सभी जनप्रतिनिधि भी प्रशासन के साथ व्यवस्था बनाने में सहयोग प्रदान करें।