Agency:News18 Chhattisgarh
Last Updated:
Bijapur Police Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबल के जवान और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में जवानों ने 31 वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया है. इतना ही नहीं इलाके से भारी मा…और पढ़ें
CG News: बीजापुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़.
हाइलाइट्स
- छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस-नक्सली मुठभेड़
- एनकाउंटर में जवानों ने मार गिराए 31 नक्सली
- 15 बड़े नक्सली लीडर्स की मारे जाने की खबर
रंजन दास, श्रीनिवास नायडू
बीजापुर. छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबल के जवान लगातार नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन चला रहे हैं. प्रदेश में पंचायत चुनाव से पहले बीजापुर जिले में रविवार को बड़ा ऑपरेशन हुआ. नेशनल पार्क इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़. इस मुठभेड़ में जवानों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया गया. बताया जा रहा है कि जवानों ने बड़े नक्सलियों के टीम के मूवमेंट की जानकारी मिली थी. इसके बाद डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर फाइटर की संयुक्त पार्टी ऑपरेशन के लिए निकली. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में जवानों ने नक्सली कैडर के 15 बड़े लीडर्स को मार गिराया है. फिलहाल इलाके की सर्चिंग की जा रही है. मारे गए नक्सलियों की तादाद और बढ़ सकती है.
मुठभेड़ में 2 जवान शहीद भी हो गए हैं, तो वहीं 2 जख्मी हैं. घायल जवानों को रेस्क्यू कर रायपुर लाने की तैयारी की जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर जिले के एडापल्ली इलाके में मुठभेड़ हो रही है. नेशनल पार्क के सैंड्रा एरिया के नजदीक लगातार फायरिंग चल रही है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि साल 2024 में 217 और 2025 में अब तक 282 नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया है. लगातार इलाके में सर्च अभियान जारी है, मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है.
जवानों ने किया हथियार बरामद
बीजापुर जिले के नेशनल पार्क एरिया कमेटी के जंगल में डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर फाइटर की संयुक्त टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. जवानों ने अब तक 31 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए हैं. इसके साथ ही मुठभेड़ वाली जगह से भारी मात्रा में AK 47, SLR, INSAS rifle, .303, BGL launcher, हथियार और विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया है.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया पोस्ट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए पोस्ट में CM विष्णु देव साय ने लिखा, ‘बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में 2 जवान शहीद और 2 जवान के घायल होने की भी दुखद खबर मिली है. जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में मार्च 2026 तक हमारा प्रदेश नक्सलवाद मुक्त होकर रहेगा. इस दिशा में सुरक्षाबल के जवान लगातार सफलता हासिल कर लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. देश-प्रदेश में कैंसर रूपी नक्सलवाद का अंत तय है. ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति और परिजनों को संबल प्रदान करने और घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
पूर्व डिप्टी CM टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान
बीजापुर मुठभेड़ पर पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि एक्शन हो रहा है और प्रचारित भी हो रहा है. हम सबका लक्ष्य है कि प्रदेश और देश को नक्सल समस्या से निजात मिले. उस दिशा में कड़ी कार्रवाई हो रही है. हिंसा जो नही छोड़ेंगे और हिंसा का रास्ता अपनाएंगे, तो राज तंत्र के पास भी कोई विकल्प नहीं रह जाएगा.
Bijapur,Bijapur,Chhattisgarh
February 09, 2025, 14:37 IST