Friday, February 7, 2025
Homeमध्यप्रदेशUjjain News: क्राइम पेट्रोल देखकर सिखा तरीका, फिर पेट्रोल पंप पर चोरी...

Ujjain News: क्राइम पेट्रोल देखकर सिखा तरीका, फिर पेट्रोल पंप पर चोरी करने पहंचा युवक, जानें क्या है मामला


क्राइम पेट्रोल देखकर आरोपी ने सिखा था चोरी करने का तरीका, पेट्रोल पंप पर पहुंच गया चोरी करने जा

विस्तार


चोरी की वारदात में शामिल एक आरोपी को 12 घंटे में उज्जैन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाश ने क्राइम पेट्रोल देखकर चोरी करने का तरीका सीखा था, लेकिन अपनी ही गलती की वजह से वह पकड़ा गया। अब पुलिस रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ कर रही है।

Trending Videos

जानकारी के अनुसार घटिया तहसील के पानबिहार चौकी क्षेत्र में ग्राम बिहरिया मार्ग पर बने श्री यशराज पेट्रोल पंप पर 4-5 फरवरी की रात 70 हजार रुपये की चोरी होने की वारदात सामने आई थी। पानबिहार चौकी पुलिस ने राजेश आंजना की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे गए, जिनमें साड़ी पहनकर वारदात करते एक युवक को देखा गया।

पुलिस ने उसकी पहचान कर 12 घंटे बाद महिदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अरनिया नजीक में रहने वाले कपिल पिता नानुराम गोयल (24) को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की। आरोपी ने चोरी करना कबूल कर लिया। पुलिस ने चोरी के 70 हजार रुपये के साथ वारदात के समय पहनी साड़ी और हाथ के ग्लव्स भी बरामद कर लिए हैं। जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए एक दिन की रिमांड पर लिया गया है।

घर से लेकर गया था पत्नी की साड़ी

पानबिहार चौकी प्रभारी जयंत डामोर ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि उसने टीवी पर क्राइम पेट्रोल देखकर चोरी का तरीका सीखा था। वह घर से पत्नी की साड़ी लेकर गया था और बाजार से हाथ के ग्लव्स खरीदे थे। पुलिस फिंगरप्रिंट के आधार पर बदमाश का पता लगाने की कोशिश करती है, इसलिए उसने ग्लव्स पहने थे। साथ ही, पहचान छुपाने के लिए साड़ी पहनी थी। चौकी प्रभारी के अनुसार, आरोपी जेसीबी और डंपर चलाने का काम करता है। उसने पेट्रोल पंप में खिड़की से घुसकर चोरी करना कबूल किया है। चोरी करते समय पेट्रोल पंप के ऑफिस में कर्मचारी सो रहा था, लेकिन उसे भनक तक नहीं लगी।

भारी पड़ी चोरी से पहले पहुंचने की गलती

बताया जा रहा है कि आरोपी ने चोरी करने से पहले ही बड़ी गलती कर दी थी। वह वारदात से पहले रात 10 बजे ही पेट्रोल पंप पहुंच गया था और उसी दौरान हाथ में ग्लव्स पहन लिए थे। पंप पर मौजूद कर्मचारियों की नजर उस पर पड़ गई थी। रात में पेट्रोल पंप बंद होने के बाद करीब 3 बजे आरोपी साड़ी पहनकर वहां पहुंचा। ऑफिस की ड्रॉअर से पैसे चुराते समय ग्लव्स कैमरे में कैद हो गए। आरोपी अक्सर पेट्रोल पंप पर आता-जाता था, इसलिए कर्मचारियों ने उसे पहचान लिया। यही गलती उसे भारी पड़ गई।

शौक पूरे करने के लिए की थी वारदात

आरोपी ने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि उसे शराब पीने और महंगे शौक पूरे करने की आदत है। ड्राइविंग के दौरान उसने पेट्रोल पंप पर बड़ी रकम देखी थी, इसलिए उसे लगा कि ऑफिस में 4 से 5 लाख रुपये होंगे। लेकिन टेबल की ड्रॉअर में केवल 70 हजार रुपये मिले, जिन्हें वह घर ले जाकर अलमारी में छुपा दिया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments