{“_id”:”67a4e4be327c1bace50bbc2b”,”slug”:”mp-news-dau-who-earned-rs-38-lakh-had-added-property-worth-crores-in-this-way-2025-02-06″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”MP News: 38 लाख कमाने वाले ‘दाऊ’ ने ऐसे जोड़ी थी करोड़ों की जायदाद, एक गुमनाम चिट्ठी से खुला काला चिट्ठा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शिवपुरी में सरकारी शिक्षक के पास करोड़ों की संपत्ति मिली है – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शिवपुरी जिले के भौती के प्राथमिक स्कूल के शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया के घर पर ईओडब्ल्यू के छापे में 8 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का पता चला है। इस छापे के बाद अब यह चर्चा जोरों पर है कि एक प्राथमिक शिक्षक के घर इतनी संपत्ति कैसे इकट्ठी हो गई। स्थानीय लोगों की मानें तो बताया जाता है कि सुरेश सिंह भदौरिया शिक्षक तो नाम के लिए थे, लेकिन उनका असली व्यापार जमीनों की खरीद फरोख्त और ब्याज पर लोगों को रुपया मुहैया कराना था।
Trending Videos
स्थानीय लोगों ने बताया कि कई साल पहले वह शिक्षक बन गए थे लेकिन स्थानीय राजनीतिक रसूख का फायदा उठाते हुए वह इस इलाके के आसपास की जमीनों के खरीद व बेचने का काम भी करते हैं। इसके अलावा लोगों को ब्याज पर पैसे देना भी उनका मुख्य धंधा था। हालांकि 8 करोड़ रुपए की संपत्ति से जुड़े कागजात उनके घर पर मिलने के बाद शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया ने इन आरोपों को नकारा है। उनका कहना है कि कुछ लोग से मेरा प्रॉपर्टी का विवाद चल रहा है और उन्होंने मेरी झूठी शिकायत की है हम अपना पूरा पक्ष कोर्ट में रखेंगे।
पूरे इलाके में दाऊ के नाम से प्रसिद्ध शिक्षक
बुधवार को जो छापा जिन शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया के यहां पर डला, वे इस इलाके में दाऊ के नाम से प्रसिद्ध हैं। बताया जाता है कि कांग्रेस के पूर्व विधायक केपी सिंह से उनकी अच्छी नजदीकियां हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि उनके शिक्षक बनने के पीछे विधायक केपी सिंह से उनकी नजदीकियां रहीं। वैसे में वह मूलत: भिंड के रहने वाले हैं, लेकिन शिक्षक बनने के बाद वह शिवपुरी के भौंती में ही रहने लगे। शिक्षक बनने के बाद उन्होंने अपना कारोबार बढ़ाया अपने राजनीतिक पहुंच का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने जमीनों का कारोबार भी शुरू कर दिया। जमीनों की खरीद- बिक्री का कारोबार शुरू कर दिया। इसके अलावा अपने पास मौजूद संपत्ति में से वह ब्याज पर भी पैसे उठाने का काम करते थे।
जिन शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया के निवास पर ईओडब्त्यू ने छापा मारा वह पिछले कई सालों से विवादों के घेरे में हैं। उन पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। इसके अलावा भौंती थाना क्षेत्र के पीछे उनकी जमीन है और इस थाने की जमीन पर भी उन पर कब्जा करने का आरोप लगे हैं। बताया जाता है कि उन्होंने थाने की जमीन को घेर कर उसमें से रास्ता निकाल लिया। अपने पीछे वाली जमीन को रास्ता निकाल उन्होंने यहां थाने की जमीन घेरकर रास्ता निकाला। बाद में यह मामला न्यायालय तक पहुंचा।