Friday, February 7, 2025
Homeछत्तीसगढ़Raipur: महेंद्र ने कांग्रेस पर साधा निशाना; बोले- निष्क्रिय रहा है बीरेंद्र...

Raipur: महेंद्र ने कांग्रेस पर साधा निशाना; बोले- निष्क्रिय रहा है बीरेंद्र का कार्यकाल, जनता से किया ये वादा


रायपुर के वार्ड क्रमांक 69 के बीजेपी पार्षद प्रत्याशी महेंद्र औसर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


CG Nikay Chunav 2025; Raipur Nagar Nigam Election 2025: जैसे-जैसे नगरीय निकाय चुनाव की घड़ियां नजदीक आ रही हैं। वैसे-वैसे प्रदेश की सियासत गरमा रही है। बीजेपी और कांग्रेस के महापौर और पार्षद प्रत्याशी चुनाव में पूरी ताकत झौंक दिये हैं। ऐसे में रायपुर नगर निगम के माधवराव सप्रे वार्ड क्रमांक 69 के बीजेपी पार्षद प्रत्याशी महेंद्र औसर ने कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी बीरेंद्र देवांगन पर निशाना साधा है। उनके पांच साल के कार्यकाल पर सवाल उठाये हैं। उनके पांच साल के कार्यकाल को निष्क्रिय करार दिया।

Trending Videos

अमर उजाला से खास बातचीत में बीजेपी पार्षद प्रत्याशी महेंद्र औसर ने कहा कि 15 साल से वार्ड में निर्दलियों का कब्जा रहा है। इसके चलते वार्ड में लोगों को किसी भी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं नहीं दी गई। बिजली, सड़क, पेयजल, आवास आदि का अभाव रहा है। नल-जल का बुरा हाल है। भाजपा ने भरोसा जताकर मुझे अपना प्रत्याशी बनाया है तो लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कार्य करेंगे। ताकि लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। 

उन्होंने कहा कि जब प्रदेश और केंद्र में डबल इंजन की सरकार है तो वार्ड में काम करने में उत्साह दोगुना हो जायेगा। केंद्र और राज्य में हमारी सरकार, हमारे विधायक हैं। शहर में भी जब हमारे महापौर होंगे तो किसी प्रकार से काम करने में कोई असुविधा नहीं होगी। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments