{“_id”:”67a40b6a9e206433030a548a”,”slug”:”tripund-on-the-head-rams-garland-around-the-neck-baba-mahakal-appeared-in-such-a-unique-form-in-the-bhasma-aarti-today-ujjain-news-c-1-1-noi1228-2598716-2025-02-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ujjain News: मस्तक पर त्रिपुंड गले में राम की माला, भस्म आरती में ऐसे सजे कालों के काल बाबा महाकाल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
करें बाबा महाकाल के दर्शन।
विस्तार
उज्जैन श्री महाकालेश्वर मंदिर में सुबह 4 बजे हुई भस्मारती के दौरान बाबा महाकाल का पंचामृत पूजन-अभिषेक कर आकर्षक स्वरूप में श्रृंगार किया गया। जिसने भी इन दिव्य दर्शनों का लाभ लिया, वह देखता ही रह गया। कालों के काल बाबा महाकाल भस्मारती के दौरान भांग से श्रृंगारित हुए। बाबा महाकाल के मस्तक पर त्रिपुंड और गले में राम नाम की माला सुशोभित की गई। इस श्रृंगार के बाद उन्हें भस्म रमाई गई।
Trending Videos
विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा ने बताया कि पौष मास, माघ शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर (गुरुवार) को बाबा महाकाल सुबह 4 बजे जागे। भगवान वीरभद्र और मानभद्र की आज्ञा लेकर मंदिर के पट खोले गए। इसके बाद सबसे पहले भगवान को गर्म जल से स्नान करवाया गया। फिर दूध, दही, शहद, शक्कर और घी आदि पंचामृत से अभिषेक किया गया। प्रथम घंटाल बजाकर ‘हरि ओम’ का जल अर्पित किया गया।
पंचामृत पूजन के बाद भगवान महाकाल का भव्य श्रृंगार किया गया, जिसे देखकर भक्त बाबा महाकाल की भक्ति में लीन हो गए और ‘जय श्री महाकाल’ के उद्घोष करने लगे। इसके बाद महानिर्वाणी अखाड़े के द्वारा बाबा महाकाल को भस्म रमाई गई और फिर कपूर आरती की गई।
श्री महाकालेश्वर मंदिर में रजत मुकुट दान
श्री महाकालेश्वर मंदिर में दान की श्रृंखला में मैसूर से पधारे श्री महावीर जैन परिवार ने पंडित अभिषेक शर्मा की प्रेरणा से बाबा महाकाल को एक रजत मुकुट भेंट किया। इस मुकुट का वजन 2313.600 ग्राम है। इसके अलावा, रौनक देसाई ने पुजारी की प्रेरणा से 1074.600 ग्राम का रजत छत्र श्री महाकालेश्वर भगवान को अर्पित किया। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से दोनों दानदाताओं का सम्मान किया गया और विधिवत रसीद प्रदान की गई।
मस्तक पर त्रिपुंड गले में राम की माला, आज भस्म आरती मे कुछ ऐसे निराले स्वरूप में दिखाई दिए बाबा
मस्तक पर त्रिपुंड गले में राम की माला, आज भस्म आरती मे कुछ ऐसे निराले स्वरूप में दिखाई दिए बाबा
मस्तक पर त्रिपुंड गले में राम की माला, आज भस्म आरती मे कुछ ऐसे निराले स्वरूप में दिखाई दिए बाबा