Agency:News18 Chhattisgarh
Last Updated:
Public opinion: राजनांदगांव की जनता स्थानीय मुद्दे सड़क बिजली पानी विद्युत व्यवस्था और अन्य सुविधाओं को लेकर अपना मताधिकार का प्रयोग करेगी और जनप्रतिनिधि चुनेगी. नगर निगम क्षेत्र में कई श्रमिक वार्ड,श्रमिक वार्…और पढ़ें
पब्लिक ऑपिनियन
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव 11 फरवरी को होना है.नगरीय निकाय में स्थानीय मुद्दे प्रमुख होते हैं जनता इन स्थानीय मुद्दों को लेकर ही जनप्रतिनिधि का चुनाव करती है. इन मुद्दों के आधार और विकास को लेकर ही जनता मतदान करती है,राजनांदगांव नगरीय निकाय में भी 11 फरवरी को चुनाव होना है.
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है चुनावी दौर में प्रत्याशियों की घोषणा भी की जा चुकी है. राजनांदगांव नगर निगम में 51 वार्ड में पार्षदों और एक महापौर पद के लिए चुनाव होना है. जिसके लिए 155 मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं. नगरीय निकाय चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी भी पूरी की जा चुकी है. नगरीय निकाय चुनाव में स्थानीय मुद्दे ही प्रमुख रहेंगे,स्थानीय मुद्दों को लेकर ही जनता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगी.
बिजली पानी नल सड़क की प्रमुख समस्याएं
राजनांदगांव नगर निगम छत्तीसगढ़ के प्रमुख नगर निगम में से एक है. राजनांदगांव की जनता स्थानीय मुद्दे सड़क बिजली पानी विद्युत व्यवस्था और अन्य सुविधाओं को लेकर अपना मताधिकार का प्रयोग करेगी और जनप्रतिनिधि चुनेगी. नगर निगम क्षेत्र में कई श्रमिक वार्ड,श्रमिक वार्डों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव.राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र में कई श्रमिक वार्ड है. जिसमें बसंतपुर और अन्य वार्ड शामिल है,इन वार्डो में मूलभूत समस्याओं का अभाव है. बिजली पानी नल सड़क की प्रमुख समस्याएं हैं,इसके साथ ही स्थानीय मुद्दे भी इस चुनाव में हावी रहेंगे. जिनको लेकर जनता अपना जनप्रतिनिधि का चुनाव करेगी.
11 फरवरी 2025 को चुनाव
51 वार्ड में पार्षद और एक महापौर पद के लिए चुनाव होगा.राजनांदगांव नगर निगम में 51 वार्ड है इन 51 वार्ड में पार्षदों के चुनाव और एक महापौर पद के लिए चुनाव होगा. नगर निगम में महापौर पद के लिए 11 अभ्यर्थी चुनावी मैदान पर हैं. इसी के साथ ही 51 वार्ड में पार्षद पद के लिए 176 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में है.जहां 11 फरवरी 2025 को चुनाव होने हैं.
Rajnandgaon,Chhattisgarh
February 06, 2025, 17:15 IST