Last Updated:
चंद्रगिरी तीर्थ स्थल में भव्य जैन मंदिर का निर्माण हुआ है, मंदिर में 21 फुट की चंद्रप्रभु की प्रतिमा स्थापित की गई है. इस मंदिर में चंद्रप्रभु के साथ ही जैन धर्म से संबंधित तीर्थंकरों की प्रतिमाएं भी स्थापित है…और पढ़ें
रायपुरः छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज पहुंचेंगे, जहां वो संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज के प्रथम समाधि स्मृति महामहोत्सव के समापन में हिस्सा लेंगे. आचार्यश्री के प्रथम समाधि स्मृति महामहोत्सव 1 से 6 फरवरी तक श्री 1008 सिद्ध चक्र महामंडल विधान के साथ आयोजित किया गया है. जैन धर्म में चंद्रगिरी तीर्थ स्थल की बहुत मान्यता है, जहां हर साल लाखों की संख्या में जैन धर्म के साथ दूसरे धर्म के अनुयायी भी आते हैं. डोंगरगढ़ में जैन तीर्थ स्थल राजनांदगांव जिला मुख्यालय से महज 40 किलोमीट दूर है.
अधिकांश लोग डोंगरगढ़ को मां बमलेश्वरी मंदिर के कारण जानते हैं. चंद्रगिरी तीर्थ स्थल में भव्य जैन मंदिर का निर्माण हुआ है, मंदिर में 21 फुट की चंद्रप्रभु की प्रतिमा स्थापित की गई है. इस मंदिर में चंद्रप्रभु के साथ ही जैन धर्म से संबंधित तीर्थंकरों की प्रतिमाएं भी स्थापित हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस मंदिर के निर्माण के लिए नींव 2011-12 में रखी गई थी. चंद्रगिरी तीर्थ स्थल जैन धर्म के एक बड़े तीर्थ स्थल के रूप में स्थापित हो रहा है. पूरे देश से जैन मुनि और जैन धर्म के अनुयायी यहां आते हैं. विश्व विख्यात जैन मुनि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का देवलोक गमन भी इसी जगह हुआ.
February 06, 2025, 07:45 IST