Thursday, February 6, 2025
Homeछत्तीसगढ़Chhattisgarh weather: छत्तीसगढ़ में तापमान में गिरावट का दौर, 8 फरवरी से...

Chhattisgarh weather: छत्तीसगढ़ में तापमान में गिरावट का दौर, 8 फरवरी से फिर होगा बदलाव, जानें क्या पड़ेगा ठंड पर असर?

Last Updated:

Chhattisgarh Weather: प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है. 8 फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी होगा, जिससे तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. इससे प्रदेश में ठंड का असर कुछ हद तक कम होने की सं…और पढ़ें

X

मौसम

हाइलाइट्स

  • 8 फरवरी से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा.
  • छत्तीसगढ़ में 6 फरवरी को मौसम साफ रहेगा.
  • तापमान में मामूली गिरावट और फिर बढ़ोतरी संभव.

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज फिलहाल स्थिर बना हुआ है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में कमी के कारण न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिल सकती है, लेकिन कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. प्रदेश में 6 फरवरी को मौसम पूरी तरह शुष्क और साफ रहेगा. वहीं, न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य श्रेणी में रहने की संभावना है. लेकिन 8 फरवरी से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से तापमान में फिर से बढ़ोतरी संभव है. मौसम विभाग के अनुसार, लोगों को इन बदलावों के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है.

तापमान में हो सकती है मामूली गिरावट
आपको बता दें, कि प्रदेश में तापमान में हल्की गिरावट देखी जा सकती है. उत्तर छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान 3 से 4 डिग्री तक गिरने की संभावना है, जबकि मध्य छत्तीसगढ़ में 2 से 3 डिग्री की गिरावट संभावित है. दक्षिण छत्तीसगढ़ में तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा. हालांकि, 8 फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे तापमान में फिर से बढ़ोतरी हो सकती है.

6 फरवरी को रहेगा मौसम साफ
वहीं मौसम विभाग के अनुसार, 6 फरवरी को प्रदेशभर में आसमान साफ रहने की संभावना है. इस दौरान किसी भी प्रकार की बारिश या नमी का असर नहीं रहेगा. पूरे राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा, जिससे दिन के समय हल्की गर्मी महसूस हो सकती है. वहीं, तापमान सामान्य बना रहेगा. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

8 फरवरी से नया पश्चिमी विक्षोभ का पड़ेगा असर
बता दें, कि 8 फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी होगा, जिससे तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. इससे प्रदेश में ठंड का असर कुछ हद तक कम होने की संभावना है. 6 से 7 फरवरी को तापमान में हल्की गिरावट होगी, लेकिन 8 फरवरी से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से तापमान में फिर से बढ़ोतरी संभव है. मौसम विभाग के अनुसार, लोगों को इन बदलावों के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है.

homechhattisgarh

छत्तीसगढ़ में इस दिन से पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय, जानें क्या पड़ेगा असर?

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments