Thursday, February 6, 2025
Homeमध्यप्रदेशShahdol News: फिर पकड़ा गया रेत से भरा ट्रैक्टर, बुढार पुलिस ने...

Shahdol News: फिर पकड़ा गया रेत से भरा ट्रैक्टर, बुढार पुलिस ने की कार्रवाई, चालक और मालिक के खिलाफ केस दर्ज


पुलिस ने रेत से भरा ट्रैक्टर किया जब्त।

विस्तार


शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र के रूंगटा चौराहे से रेत का अवैध परिवहन करते एक ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त कर चालक और मालिक पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। जिले में आए दिन रेत चोरी हो रही है और अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस कार्रवाई भी कर रही है। इसके बाद भी इस पर लगाम नहीं लग पा रही है। एक दिन पहले, बुधवार को ब्यौहारी पुलिस ने रेत का अवैध परिवहन करते एक ट्रैक्टर को जब्त किया था।   

Trending Videos

जानकारी के अनुसार, बुढार थाना क्षेत्र के रुंगटा चौराहे से पुलिस ने एक ट्रैक्टर जब्त किया है, जिसमें रेत भरी हुई थी। पुलिस ने रेत का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर के चालक अर्जुन केवट को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने बताया कि वाहन का मालिक मोहम्मद महफूज अली है। पुलिस के अनुसार, ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 65 जेड ए 1766 को जब्त कर चालक और मालिक पर खनिज अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एक दिन पहले, ब्यौहारी पुलिस ने हिरवार पंचायत भवन के पास से रेत का अवैध परिवहन करते एक ट्रैक्टर को जब्त किया था। इस पर भी पुलिस ने चालक और मालिक को आरोपी बनाया है। जिले में लगातार रेत चोरी हो रही है, और अलग-अलग थाना पुलिस रेत के अवैध परिवहन करते वाहनों को जब्त कर अपराध भी दर्ज कर रही है।

पुलिस तो अपना काम कर रही है। लेकिन, खनिज विभाग रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन पर कोई कार्रवाई करता नहीं दिख रहा है। जिससे अब लोगों ने खनिज विभाग पर सवाल उठाए हैं और खनिज विभाग की भूमिका को संदिग्ध बताया है। थाना प्रभारी बुढार संजय जायसवाल ने बताया कि रुंगटा चौराहे से पकड़े गए ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। चालक पुलिस गिरफ्त में है, मालिक की तलाश की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments