दिवंगत केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का परिवार।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
भोपाल के गायत्री फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक किशन मोदी की पत्नी पायल मोदी ने जहर खाकर जान देने का प्रयास किया। पायल मोदी ने हालत में सुधार के बाद वीडियो बयान जारी कर दोबारा आरोप लगाया कि चंद्र प्रकाश पांडे और वेद प्रकाश पांडे उनकी कंपनी में पार्टनर थे, लेकिन जब गबन के आरोप में उन्हें कंपनी से बाहर किया तो उन्होंने आर्थिक अपराध इकाई, प्रवर्तन निदेशालय आदि का छापा डलवा दिया। पायल मोदी ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को भी इस कांड में घसीटा। आरोप है कि चिराग की शक्ति का दुरुपयोग कर चंद्र प्रकाश पांडे और वेद प्रकाश पांडे इस तरह उन्हें मानसिक प्रताड़ना दे रहे हैं। पायल मोदी ने चंद्र प्रकाश पांडे को चिराग पासवान का बहनोई बताया तो सवाल उठा कि दुनिया उनके तीन बहनोई को ही जानती है, फिर यह चौथे और खासकर पासवान परिवार में यह ‘पांडे’ कौन हैं? ‘अमर उजाला’ ने इसे समझने के लिए स्व. राम विलास पासवान के पूरे परिवार का विवरण निकाला।