Wednesday, February 5, 2025
Homeमध्यप्रदेशChirag Paswan : भोपाल में सनसनी; चिराग पासवान के जीजा पांडे कौन?...

Chirag Paswan : भोपाल में सनसनी; चिराग पासवान के जीजा पांडे कौन? देखें, रामविलास पासवान की फैमिली ट्री


दिवंगत केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का परिवार।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


भोपाल के गायत्री फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक किशन मोदी की पत्नी पायल मोदी ने जहर खाकर जान देने का प्रयास किया। पायल मोदी ने हालत में सुधार के बाद वीडियो बयान जारी कर दोबारा आरोप लगाया कि चंद्र प्रकाश पांडे और वेद प्रकाश पांडे उनकी कंपनी में पार्टनर थे, लेकिन जब गबन के आरोप में उन्हें कंपनी से बाहर किया तो उन्होंने आर्थिक अपराध इकाई, प्रवर्तन निदेशालय आदि का छापा डलवा दिया। पायल मोदी ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को भी इस कांड में घसीटा। आरोप है कि चिराग की शक्ति का दुरुपयोग कर चंद्र प्रकाश पांडे और वेद प्रकाश पांडे इस तरह उन्हें मानसिक प्रताड़ना दे रहे हैं। पायल मोदी ने चंद्र प्रकाश पांडे को चिराग पासवान का बहनोई बताया तो सवाल उठा कि दुनिया उनके तीन बहनोई को ही जानती है, फिर यह चौथे और खासकर पासवान परिवार में यह ‘पांडे’ कौन हैं? ‘अमर उजाला’ ने इसे समझने के लिए स्व. राम विलास पासवान के पूरे परिवार का विवरण निकाला।

Trending Videos

केंद्रीय राजनीति में दखल वाला सबसे बड़ा परिवार

पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत राम विलास पासवान का परिवार बिहार का दूसरा सबसे बड़ा राजनीतिक परिवार है। इसे पहला कहें तो भी गलत नहीं होगा, क्योंकि राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के परिवार में एक साथ एक समय कई सांसद नहीं रहे, लेकिन पासवान परिवार में एक साथ दो-तीन सांसद रहे हैं। इस समय खुद चिराग पासवान सांसद व केंद्रीय मंत्री हैं तो उनके एक जीजा सांसद हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले स्व. राम विलास पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस सांसद थे। केंद्रीय मंत्री भी। चिराग पासवान तब भी सांसद थे। चिराग के चचेरे भाई प्रिंस राज भी सांसद थे। मतलब, केंद्रीय राजनीति में दखल रखने वाला बिहार का सबसे बड़ा राजनीतिक परिवार तो यह है ही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments