Agency:News18 Chhattisgarh
Last Updated:
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने दीप्ति दुबे को मेयर प्रत्याशी बनाया है. हालांकि प्रचार के दौरान पूर्व मेयर गायब रहे. अब बीजेपी नेता ने एजाज ढेबर की तस्वीर ढूंढने पर 1.51 ला…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय से पहले राजनीति तेज
- कांग्रेस के प्रचार से गायब दिखे एजाज ढेबर
- बीजेपी नेता बोले- तस्वीर खोजो, मिलेगा इनाम
रायपुर. छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राजनीति तेज हो गई है. रायपुर में कांग्रेस ने दीप्ति दुबे को मेयर प्रत्याशी बनाया है. हालांकि पार्टी के प्रचार से पूर्व महापौर एजाज ढेबर नदारत नजर आए. इसके बाद अब कांग्रेस में अंदरूनी खटपट की चर्चाएं भी तेज हो गई है. अब बीजेपी ने इसे मुद्दा बना लिया है. बीजेपी नेता गौरी शंकर श्रीवास ने दीप्ति दुबे के कार्यक्रम का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि एजाज ढेबर की तस्वीर ढूंढकर लाने वाले को 1.51 लाख रुपये का इनाम देंगे.
मालूम हो कि पूर्व महापौर एजाज ढेबर इस बार पार्षद का चुनाव लड़ रहे हैं. उनकी पत्नी भी कांग्रेस की टिकट से पार्षद चुनाव लड़ेंगी. बीजेपी ने अब ढेबर के प्रचार के दौरान गायब रहने पर निशाना साधा है. तो वहीं कांग्रेस ने भी बीजेपी पर परिवारवाद का आरोप लगाया है.
बीजेपी नेता गौरी शंकर श्रीवास का पोस्ट वायरल
बीजेपी नेता गौरी शंकर श्रीवास ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘अति ईमानदार ‘भयंकर विकास पुरूष’ कट्टक छत्तीसगढ़िया एजाज ढेबर का फोटो ढूंढने वाले को 151000 रुपये इनाम की घोषणा करता हूं…’
बीजेपी ने साधा निशाना
बीजेपी का कहना है कि पिछली कांग्रेस सरकार में नगर निगम लूट खसोट और घोटाले का अड्डा बन गया था. पूर्व महापौर की अब कांग्रेस में अहमियत कम हो गई है. इस वजह से उन्हें पूरे निगम क्षेत्र के बजाय सिर्फ एक वार्ड कर समेटकर रख दिया गया है. एजाज ढेबर को चुनाव प्रचार से दूर रखा गया है. कांग्रेस मानती है कि महापौर के तौर पर ढेबर विफल साबित हुए हैं.
कांग्रेस ने लगाया आरोप
कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी में परिवारवाद है. भाजपा ने भाई-बहू-बेटी को टिकट दिया है. इतना ही नहीं कांग्रेस ने एक पोस्टर भी जारी किया है. इसमें पुराने नेताओं के रिश्तेदारों को टिकट देने का जिक्र किया गया है.
Raipur,Raipur,Chhattisgarh
February 05, 2025, 12:31 IST