Last Updated:
Terror of Elephants Korba News: केंदई रेंज स्थित ढोढ़ाबाहर गांव में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. लोगों ने बताया कि हाथी अचानक गांव में घुस आया और उसने सबसे पहले एक मकान की दीवार तोड़ दी. इसके बाद उसने दूसरे मका…और पढ़ें
उत्पात मचाता हाथी
हाइलाइट्स
- कोरबा में हाथी ने दो मकानों को क्षतिग्रस्त किया.
- 28 हाथियों का दल केंदई रेंज में विचरण कर रहा है.
- वन विभाग ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दे रहा है.
कोरबा:- जिले के केंदई रेंज स्थित ढोढ़ाबाहर गांव में बीती रात एक हाथी ने जमकर उत्पात मचाया, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है. हाथी ने गांव में दो मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसके कारण घर में मौजूद लोगों को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें हाथी को मकानों को तोड़ते हुए देखा जा सकता है. जानकारी के अनुसार, केंदई रेंज के हाथी मित्र दल की टीम ने वन विभाग के साथ मिलकर हाथी को खदेड़ने का प्रयास किया. वन विभाग की गाड़ी से लगातार सायरन बजाए गए, लेकिन हाथी पर इसका कोई असर नहीं हुआ और वह इलाके में घूमता रहा.
डरे हुए हैं ग्रामीण
पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि हाथी अचानक गांव में घुस आया और उसने सबसे पहले एक मकान की दीवार तोड़ दी. इसके बाद उसने दूसरे मकान को भी नुकसान पहुंचाया. ग्रामीणों ने बताया कि वे डरे हुए हैं क्योंकि हाथी कभी भी वापस आ सकता है.
रात के समय घर से बाहर न निकलें ग्रामीण
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस क्षेत्र में वर्तमान में 28 हाथियों का एक दल विचरण कर रहा है, जिसके चलते ग्रामीणों में भय और दहशत का माहौल व्याप्त है. हाथियों का दल खाने की तलाश में गांवों के आसपास घूम रहा है और इस वजह से वे मकानों और फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. वन विभाग की टीम लगातार हाथियों की गतिविधियों पर नजर रख रही है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दे रही है. ग्रामीणों को यह भी कहा गया है कि वे रात के समय घरों से बाहर न निकलें और समूह में रहें.
वन विभाग कर रहा है लगातार प्रयास
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हाथियों को गांव से दूर रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. ग्रामीणों ने मांग की है कि वन विभाग हाथियों को गांव से दूर रखने के लिए स्थायी समाधान निकाले. फिलहाल, गांव में दहशत का माहौल है और ग्रामीण डर के साये में जीने को मजबूर हैं. वन विभाग की टीम गांव में ही डेरा डाले हुए है और हाथियों की गतिविधियों पर नजर रख रही है.
Korba,Chhattisgarh
February 05, 2025, 13:30 IST