{“_id”:”67a3038ca03ad3240d02edfc”,”slug”:”crowd-gathered-in-bijapur-to-see-maa-bhadrakali-2025-02-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”CG: बीजापुर में मां भद्रकाली के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, अग्निकुंड में दहकते अंगारों पर नंगे पांव चले श्रद्धालु”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
भोपालपटनम ब्लॉक मुख्यालय से 17 किमी दूर इंद्रावती नदी के किनारे बसे भद्रकाली मंदिर में मां के दर्शन के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। बसंत पंचमी के मौके पर भद्राकाली में मेले का आयोजन बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। यहां तीन दिनों का मेला सजाया जाता है। मंदिर में दर्शन के लिए तीन राज्यों महाराष्ट्र, तेलंगाना व छत्तीसगढ़ से हजारों श्रद्धालु दर्शन करने भद्रकाली मंदिर पहुंचते हैं।
Trending Videos
इन पड़ोसी राज्यों के हजारों कि तादात में लोग पहुंचकर कर मां भद्राकाली से मन्नत मांगते हैं। मंदिर देवी काली को समर्पित है। स्थानीय लोगों का मानना है कि काकातिया शासक जो देवी काली के आस्तिक थे पहले यहां तस्वीर स्थापित करते थे। वह स्थान जहां मंदिर स्थित है वह पहले जंगलों में स्थित एक गुफा थी। राजा अनम देव यहां आकर ठहरे थे।
इस वर्ष अग्निकुंड का आयोजन सोमवार को किया गया। देवी-देवताओं की शक्ति है कि यहां लोग सुलगते हुए आग के अंगारों पर नंगे पांव चलते हैं। मां की बड़ी शक्ति होती है। देवी भद्रकाली को शक्ति की देवी माना जाता है और उनके भक्त यहां आकर उनकी पूजा करके सुख, समृद्धि और सुरक्षा की प्रार्थना करते हैं। मंदिर में विशेष त्योहारों और अवसरों पर भव्य पूजा और अनुष्ठान आयोजित किए जाते हैं। नवरात्रि और अन्य प्रमुख अवसरों पर यहाँ भव्य कार्यक्रम होते हैं, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं।