Last Updated:
Banana Cultivation Tips: अगर आप जल्दी से अमीर बनने का सपना देखते हैं, तो किसानों को केले की खेती इस तरीके से करनी चाहिए. इससे आपको बंपर पैदावार के साथ तगड़ी मुनाफा होगी.
केले की खेती
हाइलाइट्स
- केले की खेती से किसानों को तगड़ी मुनाफा होती है.
- 1 एकड़ में 1200 केले के पौधे लगाए जाते हैं.
- केले की मार्केट में 15-20 रुपए किलो की डिमांड है.
राजनांदगांव- अगर आप जल्दी से लाखों रुपए कमाना चाहते हैं, तो आपके लिए केले की खेती बेस्ट ऑप्शन है. इसके जरिए आप लाखों रुपए कमा सकते हैं. दरअसल राजनांदगांव के ग्राम जंगलेशर में एक किसान के द्वारा अपने 5 एकड़ से अधिक खेत में केले की खेती की गई है और केले की खेती कर किसान आत्मनिर्भर हो रहा है. वह बताते हैं, कि सालाना लाखों रुपए की आय केले की खेती से हो रही है. ऐसे में किसान से जानते हैं, क्या है इसकी खेती का तरीका, कितनी आती है इसकी खेती में लागत.
राजनांदगांव जिले के ग्राम जंगलेशर में इसके संबंध में किसान के पुत्र नविनेश पटेल ने बताया कि केले की फसल को अगस्त में लगाया गया था, अगले अगस्त तक साल भर में यह पूरी तरीके से तैयार हो जाएगी, इसमें फायदा यह होता है, कि इसकी मार्केटिंग अच्छी रहती है. केले लगाने से जमीन भी उपजाऊ रहती है. मिट्टी सख्त हो जाती है. यहां देव लीला और आस्था दो किस्म के केले लगाए हैं. 5 से साढ़े 5 एकड़ खेत में केले की खेती की गई है, एक बार लगाने के बाद लगभग यह 3 साल तक चलती है, और 3 साल तक केला मिलता रहता है. केले के पेड़ को बाहर से मंगाया जाता है और 6 बाई 5 के गड्ढे खोदकर गोबर खाद के साथ केले को लगाया जाता है. 1 एकड़ में लगभग 1200 पौधे लगाए जाते हैं. कीट प्रबंधन को लेकर भी समय-समय पर इसमें उपाय किए जाते हैं. मार्केट में केला 15 से 20 रुपए के बीच में बिकता है और अच्छी खासी इनकम इससे किसानों को होती है.
केले की मार्केट में अच्छी खासी डिमांड
आगे वे बताते हैं, कि केले की मार्केट में अच्छी खासी डिमांड है. केले में पौष्टिक आहार होता है, जिसे लोग पसंद करते हैं. केले को फल सब्जियों के तौर पर भी उपयोग किया जाता है. बड़ी संख्या में मंडियों में केले खेतों से पहुंचते हैं. जिससे किसानों को अच्छी खासी इनकम हो रही है.
15 से 20 रुपए किलो में बिक रहा केला
आगे वे बताते हैं, कि केले की मार्केट में अच्छी खासी डिमांड होने के कारण 15 से 20 रुपए किलो के हिसाब से किले की बिक्री होती है. राजनांदगांव की मंडियों और स्थानीय बाजारों में इसकी अच्छी खासी डिमांड है. किसान डायरेक्ट व्यापारियों से केले की डील करते हैं और उन्हें इससे लाभ होता है. जिले में विभिन्न क्षेत्रों में किसानों के द्वारा केले की खेती की गई है.
Rajnandgaon,Chhattisgarh
February 05, 2025, 10:39 IST