Wednesday, February 5, 2025
Homeछत्तीसगढ़BJP के 22 नेता, 6 साल के लिए पार्टी से बाहर, चुनाव...

BJP के 22 नेता, 6 साल के लिए पार्टी से बाहर, चुनाव से पहले ऐसा क्या कर दिया

Agency:News18 Chhattisgarh

Last Updated:

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव से पहले बीजेपी ने 22 बागी नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया. पार्टी के खिलाफ काम करने की वजह से ये एक्शन लिया गया है.

CG News: बीजेपी ने नेताओं पर लिया बड़ा एक्शन.

हाइलाइट्स

  • छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी तेज
  • चुनाव से पहले बीजेपी ने लिया बड़ा एक्शन
  • 22 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से किया बाहर

बालोद. छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव से पहले बीजेपी ने बड़ा एक्शन लिया है. भाजपा ने की 22 बागी नेताओं और कार्यकर्ताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. सभी नेता पार्टी से 6 साल के लिए बाहर कर दिए गए हैं. सभी पर आरोप है कि वे निकाय चुनाव के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे. अब पार्टी लाइन के खिलाफ जाने की वजह से नेताओं पर डिसिप्लिनरी एक्शन हुआ है.

पार्टी से निष्कासित किए गए एक नेता पालिका अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है, तो वहीं 3 नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि 18 अन्य पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में 11 फरवरी को निकाय चुनाव के लिए मतदान होगा. इसे लेकर अब चुनाव प्रचार तेज हो गया है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां अपने बागी प्रत्याशियों पर कार्रवाई कर रही है.

बलरामपुर में भी बड़ा एक्शन
बलरामपुर में भी पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल नेताओं पर गाज गिरी है.नगर निकाय निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले बागी नेताओं पर पार्टी ने कार्रवाई की. भाजपा ने 6 साल के लिए बागी नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. लिस्ट प्रदेश महामंत्री और मुख्यालय प्रभारी जगदीश रामू सोहरा ने जारी की है.

बिना लड़े जीती बीजेपी

छत्तीसगढ़ में निकाय चुनावों का माहौल गरमाया हुआ है. वोटिंग से पहले ही बीजेपी को बड़ी सफलता मिली है. 23 वार्डों में बीजेपी प्रत्याशी बिना चुनाव लड़े ही जीत गए हैं, जो कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका है. माना जा रहा है कि ये जीत पार्टी के लिए आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए एक अच्छा संकेत हो सकता है.

ये भी पढ़ें: मंत्री जी…ये क्या किया, इंदर सिंह परमार ने कान पकड़कर लगाई उठक बैठक, क्लास रूम में बजाया टेबल, दंग रह गए लोग

बिलासपु निगम वार्ड नंबर 13, मुंगेली नगर पालिका के वार्ड 10 और 17, कोरबा नगर निगम का वार्ड 18, दीपका नगर पालिका वार्ड 8, सरायपाली नगर पालिका वार्ड 5 और 13, कटघोरा नगर पालिका वार्ड 13, दुर्ग नगर निगम वार्ड नंबर 21, रायगढ़ नगर निगम वार्ड 18 और 45, भिलाई नगर निगम वार्ड 35, बिलाईगढ़ नगर पंचायत वार्ड 2 और 3 में बीजेपी ने जीत हासिल की है.

homechhattisgarh

BJP के 22 नेता, 6 साल के लिए पार्टी से बाहर, चुनाव से पहले ऐसा क्या कर दिया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments