{“_id”:”6791ef97821c14dd47062965″,”slug”:”indore-news-high-speed-car-wrecks-four-vehicles-and-crashes-into-shop-and-atm-in-indore-five-drunk-youths-in-2025-01-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Indore News: तेज रफ्तार कार ने इंदौर में मचाई तबाही, पांच युवक नशे में थे, दो फरार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Indore News – फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विस्तार
इंदौर के सदर बाजार क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने घर के बाहर खड़ी चार गाड़ियों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद यह कार फुटपाथ पर चढ़ते हुए एक दुकान और एटीएम में घुस गई। हादसे की जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत बाहर निकल आए। कार में सवार पांच में से दो युवक मौके से फरार हो गए, जबकि तीन को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। यह दुर्घटना सदर बाजार की बाम्हबाग कॉलोनी में रात करीब ढाई बजे हुई।
Trending Videos
एटीएम में घुस गई कार
स्थानीय निवासी किरण दासी ने बताया कि उनकी कास्मेटिक्स की दुकान के पास एक तेज रफ्तार कार (MP09CR4633) ने तीन एक्टिवा और एक बाइक को टक्कर मारी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ियां पूरी तरह से चकनाचूर हो गईं। इसके बाद कार फुटपाथ पर चढ़ते हुए दुकान और एटीएम में घुस गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, कार की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटे से ज्यादा थी और कार में सवार सभी पांच युवक नशे की हालत में थे। हादसे के बाद दो युवक भाग गए, लेकिन आसपास के गुस्साए लोगों ने तीन युवकों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। इनमें से एक युवक का नाम आदित्य बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने तीनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया और पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। इस हादसे में बड़ा नुकसान हुआ है।