Thursday, January 23, 2025
Homeछत्तीसगढ़अप्पाराव के एनकाउंटर से घबराए नक्सलियों ने रची साजिश, जवानों ने फेरा...

अप्पाराव के एनकाउंटर से घबराए नक्सलियों ने रची साजिश, जवानों ने फेरा खतरनाक मंसूबों पर पानी

Last Updated:

Bijapur News: नक्सलियों ने बीजापुर में एक बड़ी साजिश रची. हालांकि, इनके बुरे मंसूबों पर जवानों ने पानी फेर दिया. आइए जानते हैं आखिर किस बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे थे ये उग्रवादी.

बीजापुर में जवानों ने आईईडी बम को किया निष्क्रिय

हाइलाइट्स

  • बीजापुर में नक्सलियों की साजिश नाकाम की गई।
  • जवानों ने 50 किलो का बम समय रहते डिफ्यूज किया।
  • सतर्कता से बड़ा हादसा टाला गया।

बीजापुर (रंजन) : पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने कई नक्सलियों को मार गिराया था, जिसमें एक हार्डकोर नक्सली भी शामिल था. इस नक्सली की पहचान जयराम उर्फ अप्पाराव के रूप में हुई थी, जिस पर 1 करोड़ रुपये का इनाम था. जयराम नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी का मेंबर था. उसकी मौत के बाद नक्सलियों ने बीजापुर में एक बड़ी साजिश रची. हालांकि, इनके खतरनाक मंसूबों पर जवानों ने पानी फेर दिया. आइए जानते हैं आखिर किस बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे थे ये उग्रवादी.

जवानों को निशाना बनाने की रची थी साजिश
बीजापुर में नक्सलियों की बड़ी साजिश को जवानों की सतर्कता ने फेल कर दिया. बासागुड़ा और आवापल्ली सड़क मार्ग पर डिमाइनिंग के लिए निकली टीम ने बम को समय रहते खोज निकाला. बम को डिमाइनिंग टीम ने मौके पर ही डिफ्यूज कर बड़ा हादसा टाल दिया. दरअसल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 168 की बीडीएस टीम आज रुटीन सर्चिंग अभियान पर निकली थी.

50 किलो का बम किया निष्क्रिय
बताया जा रहा कि बासागुड़ा और आवापल्ली सड़क पर तिमापुर के पास दुर्गा मंदिर है. नक्सलियों ने बम को मंदिर के पास बने पुल के नीचे लगाया था. बीडीएस की टीम जैसे ही पुल के पास पहुंची उनको 50 किलोग्राम का आईईडी होने का संकेत मेटल डिटेक्टर में मिल गया. तुरंत बीडीएस की टीम को बम की सूचना दी गई और मौके पर ही इसे डिफ्यूज कर दिया गया. बम को जब डिफ्यूज किया गया तो उसके धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई पड़ी.

कंक्रीट और पत्थरों के बीच छुपाया बम
नक्सलियों ने बम को पुलिया के नीचे कंक्रीट और पत्थरों के बीच छुपाकर लगाया था. पत्थरों को देखकर लग ही नहीं रहा था कि यहां छेड़छाड़ की गई है. जवानों ने पहले बम को वहां से निकालने की कोशिश की, लेकिन बम को काफी गहराई में लगाया गया था. बम को वहां से हटाना घातक हो सकता था. लिहाजा बीडीएस की टीम ने आईईडी को मौके पर ही नष्ट करना बेहतर और सुरक्षित समझा.

सतर्क जवानों ने टाला हादसा
सर्चिंग अभियान पर निकले सतर्क जवानों ने समय रहते आज बड़ा हादसा टाल दिया. नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया. जिस जगह पर बम को डिफ्यूज किया गया उसे पाटकर अब रास्ते को आने जाने लायक बना दिया गया है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों द्वारा बड़े वाहनों और जवानों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आईईडी पुलिया के नीचे प्लांट किया गया था. सुरक्षा बलों की सतर्कता एवं सूझबूझ से माओवादियों के नापाक मंसूबों को नाकाम किया गया.

शहीद हुए थे डीआरजी के आठ जवान
बीजापुर के कुटरू में छह जनवरी को नक्सलियों ने बम विस्फोट किया था. इसमें डीआरजी के 8 जवान शरीद हो गए थे. नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए सड़क के बीचो बीच 60 से 70 किलो का आईईडी लगाया था. बीजापुर हमले के बाद से जवानों और बीडीएस की टीम को और सतर्कता बरतने के निर्देश आला अधिकारियों ने दिए थे.

पहले भी हो चुके हैं आईईडी धमाके
6 जनवरी 2025: नक्सलियों ने बीजापुर जिले में एक वाहन को आईईडी ब्लास्ट से उड़ा दिया. इस घटना में आठ जवान शहीद हो गए. एक ड्राइवर की मौत हो गई.

10 जनवरी 2025: नारायणपुर के ओरछा इलाके में प्रेशर आईईडी विस्फोट की दो अलग-अलग घटनाएं हुई. इसमें एक ग्रामीण की मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हो गए.

12 जनवरी 2025: सुकमा जिले में 10 वर्षीय एक बच्ची आईईडी ब्लास्ट में घायल हो गई. इस दिन बीजापुर जिले में प्रेशर आईईडी विस्फोट की इसी तरह की घटनाओं में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए.

16 जनवरी 2025: बीजापुर में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी विस्फोट में दो कोबरा कमांडो घायल हो गए.

17 जनवरी 2025: नारायणपुर जिले में नक्सलियों के आईईडी विस्फोट में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवान घायल हो गए.

homechhattisgarh

अप्पाराव के एनकाउंटर से घबराए नक्सलियों ने रच दी ये साजिश, जवानों ने फेरा पानी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments