Google Image | प्रतीकात्मक फोटो
Delhi News : दिल्ली जल बोर्ड ने 22 जनवरी और 23 जनवरी को राजधानी के विभिन्न इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित करने की जानकारी दी है। जल बोर्ड अपने जलाशयों और बुस्टर पंप स्टेशनों की सफाई करेगा। जिसके चलते इन क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति बंद रहेगी। प्रभावित इलाकों में मुक्तार नगर, बुराड़ी, संत नगर, नत्थूपुरा, कमल विहार, मुखंदपुर, जगतपुर, हरित विहार, सुभाष नगर और बेरीवाला बाग जैसे इलाके शामिल हैं। जल बोर्ड ने इन क्षेत्रों के निवासियों को पानी का भंडारण करने की सलाह दी है।
इन क्षेत्रों में बाधित रहेगी पानी की सप्लाई
दिल्ली के कई अन्य इलाकों में भी पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी। प्रभावित क्षेत्रों में विपिन गार्डन, नवादा हाउसिंग कॉम्प्लेक्स, सिद्धार्थ एन्क्लेव, भगवती गार्डन एक्सटेंशन, जैन रोड, शीशा गोदाम रोड, रामा पार्क और लक्ष्मी विहार जैसे इलाके शामिल हैं। इसके अलावा, कई अन्य ब्लॉक जैसे कि ए-1 ब्लॉक, बी-ब्लॉक पीपल रोड, सैनिक एन्क्लेव, डिफेंस एन्क्लेव पार्ट-2, साई एन्क्लेव आदि क्षेत्रों में भी पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। जल बोर्ड ने इन क्षेत्रों के निवासियों से पानी का प्रबंध करने को कहा है।
जलाशयों और बुस्टर पंप स्टेशनों की होगी सफाई
दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों ने साफ किया है कि सफाई अभियान के कारण इन क्षेत्रों में जल आपूर्ति में कोई भी व्यवधान न हो, इसके लिए नागरिकों को पहले से ही पानी का संग्रहण करने की सलाह दी गई है। यह कदम जलाशयों और बुस्टर पंप स्टेशनों की सफाई के लिए आवश्यक है, ताकि भविष्य में जल आपूर्ति की गुणवत्ता को बेहतर बनाया जा सके। नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए जल बोर्ड ने बताया कि सफाई कार्य के बाद जल आपूर्ति सामान्य रूप से शुरू हो जाएगी।