Google Image | प्रतीकात्मक फोटो
Delhi News : दिल्ली सहित एनसीआर में सुबह और शाम को ठंड का अहसास बना हुआ है। रविवार को जैसे-जैसे दिन चढ़ा, सूरज की तेज किरणों से गर्मी महसूस होने लगी। लोग अपनी जैकेट्स और गर्म कपड़े निकालने पर मजबूर हो गए। पहले कड़ी धूप में लोग अपने चेहरे से पसीना पोंछते हुए नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार दिन का अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि शनिवार के मुकाबले 6.5 डिग्री अधिक था। न्यूनतम तापमान भी 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि 1.5 डिग्री अधिक था। वहीं, कुछ स्थानों पर न्यूनतम तापमान और भी कम दर्ज किया गया।
आज हल्के कोहरे की संभावना
रविवार को लोग धूप का आनंद लेने के लिए बाहर निकले। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, सूरज की गर्मी बढ़ती गई। जिसके कारण ठंड का अहसास कम होने लगा। आसमान साफ होने और धूप खिलने से कोहरे से राहत मिली। हालांकि, सुबह के समय हल्का कोहरा था। सफदरजंग और पालम एयरपोर्ट पर दृश्यता में कमी दर्ज की गई, लेकिन वाहन चालकों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना जताई है, साथ ही आसमान साफ रहने की उम्मीद जताई है।
बुधवार और बृहस्पतिवार को हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। वहीं, अगले दो दिन यानी बुधवार और बृहस्पतिवार को हल्की बारिश हो सकती है। जिससे फिर से एक बार तापमान में गिरावट आ सकती है। रविवार को हवा की गति कम होने के कारण राजधानी में हवा की गुणवत्ता फिर से बेहद खराब हो गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 368 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है।