Tricity Today | प्रेस वार्ता
New Delhi : दिल्ली विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट पर राजनीतिक पारा चढ़ता जा रहा है। नई दिल्ली सीट पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अरविंद केजरीवाल और भाजपा परवेश साहिब सिंह के बीच कांटे का मुकाबला है। इसी क्रम में परवेश सिंह ने केजरीवाल पर बड़ा हमला किया है। उनका दावा है कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस बार अपनी ही सीट से 20 हजार वोटों के अंतर से पराजय का सामना करेंगे।
प्रवीण शंकर कपूर का आरोप
मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर की अध्यक्षता में आयोजित प्रेस वार्ता में परवेश साहिब सिंह ने कल की गोल मार्केट की घटना पर भी नया मोड़ लाते हुए चार वीडियो साक्ष्य पेश किए। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल पर कोई हमला नहीं हुआ, बल्कि उनके इशारे पर ड्राइवर ने गाड़ी युवकों पर चढ़ा दी, जिससे तीनों के पैरों में चोटें आईं।
केजरीवाल सरकार रही विफल : परवेश साहिब सिंह
भाजपा प्रत्याशी ने केजरीवाल की पिछली सरकार की कार्यशैली पर भी तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि ठीक पांच साल पहले 19 जनवरी को केजरीवाल ने दिल्ली को दस गारंटियां दी थीं, जिनमें प्रदूषण मुक्त दिल्ली से लेकर बेहतर शिक्षा व्यवस्था तक शामिल थी। आज दिल्ली की जनता खुद गवाह है कि इन सभी मोर्चों पर केजरीवाल सरकार पूरी तरह विफल रही है।
पंजाब से आये रुपये : प्रत्याशी
परवेश साहिब सिंह ने कहा कि केजरीवाल अपने साथियों को भी हारता देखना चाहते हैं। आतिशी, मनीष सिसोदिया और सौरभ भारद्वाज को वे जानबूझकर प्रेस कॉन्फ्रेंस और मीटिंग्स में उलझाए रखते हैं ताकि वे प्रचार न कर सकें। उनका दावा है कि पंजाब से 50 करोड़ रुपये केवल नई दिल्ली विधानसभा के लिए भेजे गए हैं। चुनाव आयोग से इस मामले की जांच की मांग की है।