Sunday, January 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनोएडा-ग्रेटर नोएडानोएडा प्राधिकरण शहर को बना रहा सुंदर : जापानी और डी पार्क...

नोएडा प्राधिकरण शहर को बना रहा सुंदर : जापानी और डी पार्क सौंदर्यीकरण के लिए टेंडर जारी, संस्कृति से रूबरू कराएगी खूबसूरती

Google Image | Symbolic Image




Noida News : नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-94 में जापानी पार्क का निर्माण और सेक्टर-62 स्थित डी पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए टेंडर जारी किया है। बताया जा रहा है कि एजेंसी के चयन के बाद दोनों पार्कों का काम शुरू कर दिया जाएगा। इच्छुक एजेंसियां 3 फरवरी तक आवेदन कर सकती हैं। दोनों पार्कों पर करीब 25 करोड़ रुपये की लागत आएगी। प्राधिकरण का दावा है कि अगर एजेंसियों का चयन हो जाता है तो काम को पूरा करने में सिर्फ 9 महीने का समय लगेगा। 

जापानी पार्क में दिखेगी संस्कृति की झलक 

नोएडा प्राधिकरण के उद्यान विभाग के निदेशक आनंद मोहन ने बताया कि अगर इस टेंडर प्रक्रिया में एजेंसी का चयन हो जाता है तो मार्च से काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सेक्टर-94 में बनने वाला जापानी पार्क को तैयार करने में करीब 10 करोड़ रुपये की लागत आएगी। जापानी पार्क संस्कृति के उन पहलुओं को दिखाएगा जिसमें प्रकृति के प्रति प्रेम, शांति और आध्यात्म जैसे गुण हैं। पार्क में जापानी झूले, ड्रैगन के आकार के झूले, कई सेल्फी प्वाइंट, वॉकिंग ट्रैक, झरने, नदियां, द्वीप और पुल होंगे। यहां कुछ ऐसे पेड़-पौधे भी उगाए जाएंगे जिन्हें मियावाकी तकनीक से उगाया जाएगा। ये पेड़ 2-3 साल में घने जंगल का रूप ले लेंगे। इस पार्क में बांस के पेड़ों की संख्या ज्यादा होगी। आमतौर पर यहां ऐसे पेड़ होंगे जो उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में नहीं दिखते।

14 एकड़ में बनेगा पार्क

प्राधिकरण अधिकारी के मुताबिक, जापानी पार्क करीब 14 एकड़ में बनेगा। पार्क के अंदर 2 जल निकाय होंगे। बीच वाले जल निकाय पर फुटपाथ बनाया जाएगा। प्रवेश द्वार के पास एक बड़ा हॉल बनाया जाएगा। इसके अलावा पूरे पार्क में 6 हट्स और जॉगिंग ट्रैक बनाए जाएंगे। खास बात यह होगी कि यह पार्क तीन तरफ से खुला है। इसलिए पार्क के अंदर दो तरफ ओपन पार्किंग बनाई जाएगी। यह पार्क ओखला पक्षी विहार मेट्रो स्टेशन के पास होगा। 

डी पार्क में नाव यात्रा 

प्राधिकरण अधिकारी के मुताबिक, सेक्टर-62 डी-पार्क का नोएडा प्राधिकरण द्वारा सौंदर्यीकरण किया जाएगा। पार्क के सौंदर्यीकरण समेत पूरे प्रोजेक्ट पर करीब 15 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पार्क में प्रवेश के लिए बड़ा प्रवेश द्वार बनाया जाएगा। यहां कियोस्क और फूड कोर्ट भी होंगे। इसके साथ ही बटरफ्लाई डोम और अंदर की झील का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा। म्यूजिकल फाउंटेन समेत कई अन्य काम किए जाएंगे। लोग यहां नाव से भी यात्रा कर सकेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments