Last Updated:
CG Weather Update : राजधानी का न्यूनतम तापमान अब दस डिग्री तक पहुंचना मुश्किल है. अभी मौसम में बदलाव होता रहेगा, मगर कड़ाके की ठंड की उम्मीद अब नहीं है. अभी तापमान सामान्य से ज्यादा है, मगर वातावरण में ठंडकता मौजूद है. प्रदेश में धीमे-धीमे…और पढ़ें
रायपुर : जनवरी का पहला पखवाड़ा बीतने के बाद दिन की लंबाई में बढ़ोतरी होने से ठंड में कमी आएगी. राजधानी का न्यूनतम तापमान अब दस डिग्री तक पहुंचना मुश्किल है. अभी मौसम में बदलाव होता रहेगा, मगर कड़ाके की ठंड की उम्मीद अब नहीं है. अभी तापमान सामान्य से ज्यादा है, मगर वातावरण में ठंडकता मौजूद है. प्रदेश में धीमे-धीमे ऋतु परिवर्तन होना शुरू होगा. राज्य में अभी औसत दिनों में आने वाली हवा की दिशा उत्तर-पूर्वी थी, जो धीरे से पूर्व-दक्षिण होगी जिससे उसमें मौजूद ठंडकता में कमी आएगी.
क्या कहते हैं मौसम विशेषज्ञ
मौसम विशेषज्ञ एच पी चंद्रा का कहना है कि अब दिन की लंबाई बढ़ेगी, जिससे सूर्य का प्रकाश अधिक समय तक धरती पर आएगा और औसत तापमान में बढ़ोतरी होने से ठंड में कमी आएगी. पश्चिमी विक्षोभ के ब्रेक के बाद मौसम में ठंडकता तो आएगी, मगर इससे मध्य हिस्से में कड़ाके की ठंड पड़ने और न्यूनतम तापमान के दस डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद काफी कम है.
उत्तर और दक्षिणी हिस्से में ठंड अपना असर दिखा सकती है और वहां शीतलहर की स्थिति कुछ दिनों तक रह सकती है. अभी लगातार उतार- चढ़ाव के बाद भी वातावरण शुष्क होने के वजह से ठंड महसूस हो रही है. राजधानी में रात और दिन का तापमान सामान्य स्थिति में रहा मगर दिनभर ठंड महसूस होती रही.
ईरान का विक्षोभ दिखा रहा असर
मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ एच पी चंद्रा के अनुसार अभी ईरान और उसके आसपास बने पश्चिमी विक्षोभ की वजह बादल छाए हुए हैं. इससे हवा की दिशा में बदलाव होने की संभावना और न्यूनतम तापमान में अगले दो दिन तक तीन डिग्री तक वृद्धि होने के आसार हैं. पिछले चौबीस घंटे में प्रदेश का न्यूनतम तापमान गौरेला पेंड्रा मरवाही में 6.6 डिग्री रिकार्ड किया गया. अधिकतम तापमान दंतेवाड़ा में 30.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है.
Raipur,Raipur,Chhattisgarh
January 15, 2025, 08:56 IST