01
बिलासपुर जिले के पास स्थित कोपरा जलाशय, प्रवासी पक्षियों के लिए एक आदर्श बसेरा और पर्यटकों के लिए एक आकर्षण का केंद्र है. आपको बता दें, हर साल यहां देश-विदेश से हजारों पक्षी आते हैं, जिनकी चहचहाहट और रंग-बिरंगी छटा जलाशय के शांत वातावरण को अलग ही बना देती है, तो वहीं, दूसरी ओर वन विभाग द्वारा पक्षी संरक्षण और जागरूकता के लिए किए जा रहे प्रयास भी इस स्थान को और खास बना रहे हैं.