Last Updated:
Bodybuilding Competition : शहर के चौखड़िपारा में रहने वाले महेंद्र यदु ने पांचवीं बार पौरा बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में मिस्टर छत्तीसगढ़ का खिताब जीतकर जिले का नाम रोशन किया है, दिव्यांग ने अपने वर्ग में आयोजित प्रतियोगिता में यह खिताब जीतकर पूरे जिले और प्रदेश…और पढ़ें
राजनांदगांव : शहर के चौखड़िपारा के निवासी और दिव्यांग बॉडीबिल्डर महेंद्र यदु ने अपनी मेहनत और हौसले से एक बार फिर मिस्टर छत्तीसगढ़ का खिताब जीतकर जिले का नाम रोशन किया है. हाल ही में कवर्धा में आयोजित पौरा बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में उन्होंने यह खिताब पांचवीं बार अपने नाम किया.
महेंद्र यदु बचपन में आठ साल की उम्र में एक हादसे का शिकार हुए, जिसमें उनका एक पैर काटना पड़ा। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी दिव्यांगता को ताकत बनाते हुए बॉडीबिल्डिंग में कदम रखा. आज वह राज्य के सबसे प्रेरणादायक एथलीट्स में से एक हैं.
दूध बेचकर करते हैं जिम की फीस का इंतजाम
महेंद्र का परिवार दूध बेचने का काम करता है, और अपनी जिम की फीस भी वे इसी व्यवसाय से निकालते हैं. महेंद्र बताते हैं,’मैं सुबह घर का काम करके जिम जाता हूं और फिर जिम से लौटकर परिवार के व्यवसाय में मदद करता हूं. आर्थिक हालात मुश्किल हैं, लेकिन मैं अपनी मेहनत से आगे बढ़ रहा हूं. अगर प्रशासन का सहयोग मिले, तो मैं नेशनल स्तर पर भी छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर सकता हूं.’
परिवार ने की प्रशासन से मदद की अपील
महेंद्र के भाई राजेंद्र यदु ने कहा, ‘महेंद्र अब तक 5-6 बार मिस्टर छत्तीसगढ़ का खिताब जीत चुका है, उसकी मेहनत और लगन को देखकर हम सभी गर्व महसूस करते हैं. हालांकि, आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह नेशनल और अन्य बड़े प्रतियोगिताओं में हिस्सा नहीं ले पाता. अगर शासन-प्रशासन से मदद मिले, तो वह पूरे देश में जिले और प्रदेश का नाम रोशन कर सकता है.’
राज्य और जिले का मान बढ़ा चुके महेंद्र
महेंद्र यदु ने कई स्थानीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया है और अनेक मेडल जीते हैं. हालिया उपलब्धि उनकी मेहनत और लगन का प्रमाण है. उन्होंने दिव्यांग होने के बावजूद खुद को कभी कमजोर महसूस नहीं होने दिया और हर चुनौती का डटकर सामना किया.
प्रशासन से है सहयोग की उम्मीद
महेंद्र और उनके परिवार को उम्मीद है कि उनकी मेहनत और संघर्ष को देखकर प्रशासन उनका साथ देगा। यह सहयोग महेंद्र को नेशनल और इंटरनेशनल मंचों पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का मौका दे सकता है.
Rajnandgaon,Chhattisgarh
January 14, 2025, 12:45 IST