Wednesday, February 5, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनोएडा-ग्रेटर नोएडामहाकुंभ 2025 को लेकर नोएडा पुलिस ने जारी की एडवाइजरी : महापर्व...

महाकुंभ 2025 को लेकर नोएडा पुलिस ने जारी की एडवाइजरी : महापर्व में साइबर अपराध से बचने के लिए जान लें क्या दी पुलिस ने सलाह…

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो




Noida News : प्रयागराज संगम नगरी में महाकुंभ 2025 का शुभारंभ हो चुका है। ऐसे में इस महापर्व मेले में शामिल होने के लिए नोएडा सहित एनसीआर से भी भारी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ में जा रहे है। वहीं मेले में भक्तों को ठगने के लिए साइबर अपराधी भी सक्रिय हो रहे है। ऐसे में इन साइबर अपराधियों से बचने के लिए जानकारी ही कारगर साबित होती है। नोएडा पुलिस ने महाकुंभ को लेकर लोगों को जागरुक करने के लिए एडवाइजरी जारी की है, ताकि लोग इसका पालन करके और जागरुक होकर साइबर अपराध का शिकार होने से बच सकतें है। जानिए क्या दी है पुलिस ने सलाह।

होटल बुकिंग के सम्बंध मे सावधानियां- 

01-
होटल बुकिंग करते समय सावधानी बरतने की आवश्यकता है। सही एवं अधिकारिक वैबसाइट पर जाकर ही होटल की बुकिंग करे। 

02- कुम्भ मेला प्रयागराज की अधिकारीक वैबसाइट www.kumbh.gov.in पर जाकर सही जानकारी चैक की जा सकती है।

03- किसी भी अनजान लिंक पर जाकर होटल बुकिंग न करे, यह साइबर अपराधी हो सकते है। 

04- Google पर सर्च करने पर किसी भी वैबसाइट या टोल फ्री नम्बर या अन्य किसी नम्बर पर भरोसा न करे। 

05- Google या अन्य किसी सर्च इन्जन पर सर्च के दौरान प्राप्त रिजल्ट की सत्यता की जांच एवं विश्वास करने के पश्चात ही आप होटल टिकट आदि बुक करे। 

06- कुम्भ मेले मे बुकिंग कराने के लिए साइबर अपराधी विज्ञापनो का सहारा ले सकते है, जोकि विडियो या इन्टरनेट पर ब्राउज करते समय आपको दिखाई दे सकते है। इस प्रकार के विज्ञापनो से दूरी बनाये व बुकिंग न करे। 

ट्रान्सपोर्ट बुकिंग (कैब, कार , ट्रेन, हवाई यात्रा) के सम्बंध मे सावधानियां-

01-
यातायात बुकिंग करते समय सावधानी रखे। फर्जी वैबसाइटो से टिकट बुकिंग की घटनाएं आम है। 

02- यातायात साधन बुकिंग के दौरान Google पर सर्च करने पर रिजल्ट मे प्राप्त किसी भी वैबसाइट या टोल फ्री नम्बर या अन्य किसी नम्बर पर भरोसा न करे। सर्चिंग रिजल्ट की सत्यता की जांच एवं विश्वास करने के पश्चात ही यातायात बुकिंग करे। 

03- सोसल मिडिया से प्राप्त लिंक, एडवरटाइजमेन्ट या विडियो देखते समय प्राप्त एड पर क्लिक करने से बचे। ये साइबर अपराधी हो सकते है और आपके साथ यातायात बुकिंग के नाम पर साइबर अपराध कर सकते है। 

04- आप कुम्भ की अधिकारिक वैबसाइट पर जाकर कुम्भ मेले के विषय मे जानकारी प्राप्त कर सकते है।

05- रेलवे टिकट बुकिंग करने पर रेलवे की आधिकारिक वैबसाइट और हवाई टिकट बुकिंग के दौरान विश्वशनीय वैबसाइट पर जाकर ही टिकट बुकिंग करे। 

पूजा अर्चना आदि से सम्बंधित सावधानियां– 

01-
कुम्भ मे दान देने के नाम पर विभिन्न आनलाइन माध्यम एवं फर्जी वैबसाइट से बचे। ये साइबर अपराधीयो द्वारा निर्मित किये गये लिंक, वेबसाइट हो सकती है। 

02- विशेष पूजा आदि के लिए पूर्व से ही पूजारी की बुकिंग के नाम पर साइबर अपराध होने की सम्भावना हो सकती है। किसी वेबसाइट,  लिंक के माध्यम से इस प्रकार के कार्य से बचे। 

03- साइबर अपराधी विशेष प्रकार की पूजा के नाम पर धोखाधडी कर सकते है। 

04- साइबर अपराधी विशेष स्नान, ऑनलाइन कुम्भ दर्शन के नाम पर धोखाधडी की जा सकती है। 

05- घाट पर टिकट लेकर स्नान कराने के नाम पर टिकट बुंकिग कर धोखाधडी की जा सकती है। 

यहां से ले सकतें हैं मदद

Maha Kumbh Helpline No………… 1920

Mela Police No………………………1944

For complaint 

Cyber Crime Helpline No…………. 1930

www.cybercrime.gov.in

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments