Wednesday, February 5, 2025
Homeमध्यप्रदेशIndore News: फर्जी टिकट से यात्रा करने वाली महिला को पकड़ा, पुलिस...

Indore News: फर्जी टिकट से यात्रा करने वाली महिला को पकड़ा, पुलिस जांच में चौंकाने वाले खुलासे


प्रतिकात्मक फोटो
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार


फर्जी टिकट के साथ यात्रा करने वाली महिला पकड़ाई है। जब उसके टिकट का पीएनआर चेक किया तब हकीकत पता चली। मामला इंदौर एयरपोर्ट का है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने मामला सामने आते ही पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी। अब महिला यात्री और उसे टिकट देने वाले एजेंट से पूछताछ की जा रही है।

Trending Videos

असम की रहने वाली है महिला

एरोड्रम पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला राहुल पाटिल की शिकायत पर दर्ज किया गया है, जो एयरपोर्ट पर टिकट काउंटर इंचार्ज हैं। मामला दुर्गादास, निवासी तेजपुर, थाना आसाम, विजय श्रीनगर पर 318 (4) बीएनएस की धारा के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि महिला दुर्गादास के पास मौजूद पीएनआर नंबर फर्जी था। इंडिगो फ्लाइट स्टाफ की असिस्टेंट मैनेजर ज्योति चौधरी ने इसकी पुष्टि की। रात करीब 8:30 बजे सब-इंस्पेक्टर रोहित गहलोत ने राहुल पाटिल को डिपार्चर गेट पर बुलाया और बताया कि दुर्गादास फर्जी टिकट के जरिए एयरपोर्ट के अंदर दाखिल हुई थी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस मामले की सूचना तुरंत राजपत्रित अधिकारी को दी। 

महिला ने कहा टिकट एजेंट ने दिया था

पूछताछ में दुर्गादास ने दावा किया कि एजेंट ने उसे गलत टिकट दिया है, लेकिन वह एजेंट की पूरी जानकारी देने में असफल रही। पूछताछ में सहयोग न करने पर पुलिस को बुलाकर महिला को उनके हवाले कर दिया गया। इसके बाद राहुल पाटिल की शिकायत पर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी।

महिला को देखकर शक हुआ

एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों को महिला को देखकर शक हुआ। वह डरी सहमी हुई थी। जब उससे सामान्य पूछताछ की तो वह घबराने लगी। इसके बाद जब टिकट का पीएनआर चेक किया तो पता चला कि टिकट फर्जी है। पुलिस जांच कर रही है कि हूबहू इस तरह का टिकट कैसे बनाया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments